भूपेश बघेल पर लगे आरोपों का नहीं है आधार, लोकसभा में हम मारेंगे बाजी, केजरीवाल को निशाना बनाया गया : सचिन पायलट - Raipur Loksabha Election 2024 - RAIPUR LOKSABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली. इस मीटिंग में सचिन पायलट ने दमदार तरीके से चुनाव लड़ने की बात कही.साथ ही साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर लग रहे आरोपों को एक सिरे से खारिज किया. इसके साथ ही सचिन पायलट ने कहा कि केजरीवाल को निशाना बनाया गया.
लोकसभा में ऐतिहासिक होगा कांग्रेस का प्रदर्शन : सचिन पायलट
लोकसभा में ऐतिहासिक होगा कांग्रेस का प्रदर्शन : सचिन पायलट
रायपुर :लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को बूस्ट कर रही है.इसी के तहत प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ में दौरा किया. जांजगीर चांपा और बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन में सचिन पायलट ने हिस्सा लिया.इसके बाद राजधानी रायपुर में कार्यकर्ताओं की लोकसभा स्तरीय बैठक ली.छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में लोकसभा स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ.बैठक में सचिन पायलट ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई.
किसी भी प्रत्याशी की नहीं बदलेगी टिकट :सचिन पायलट ने कहा कि किसी भी प्रत्याशी का टिकट नहीं बदला जाएगा. साथ ही साथ बाकी बची 5 सीटों पर जल्द ही केंद्रीय चुनाव समिति सहमति के बाद नाम का ऐलान करेगी.सचिन पायलट ने दावा किया कि अबकी बार छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर अप्रत्याशित परिणाम आएंगे.जिन जगहों पर अब तक कांग्रेस को सफलता नहीं मिली है वहां भी खाता खुलेगा.बीजेपी का जो प्रचार का तरीका है वो हवा हवाई है.जमीनी स्तर में बीजेपी की तैयारी कमजोर है.
बीजेपी का विरोध करने पर ईडी की कार्रवाई :सचिन पायलट ने दावा किया कि 95 फीसदी ऐसे लोगों पर ही ईडी की कार्रवाई हुई है,जिन्होंने बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाई है. केंद्रीय एजेंसियों की मदद से पूरी ताकत के साथ विरोध की आवाज को दबाया जा रहा है.वहीं जब बीजेपी की बात मान ली जाती है तो संबंधित नेता पर कोई कार्रवाई नहीं होती. ये तरीका पूरा देश देख रहा है.आने वाले चुनाव में इसका जवाब जनता देगी. सुप्रीम कोर्ट ने यदि इलेक्टोरल बॉन्ड के मामले में हस्तक्षेप नहीं किया होता तो हजारों करोड़ रुपए का मामला सामने नहीं आता.सुप्रीम कोर्ट ने यदि चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन में दखल ना दिया होता तो सच्चाई सामने नहीं आती.इसलिए बीजेपी को अपने गिरेबां में झांककर ये देखना चाहिए कि वो कह क्या रहे हैं और कर क्या रहे हैं.
कौन-कौन हुआ बैठक में शामिल ? :छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की बैठक में प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और रायपुर के लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने हिस्सा लिया. इसके अलावा रायपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी कांग्रेस भवन में लगा.इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि यदि एकजुट होकर चुनाव लड़ा जाए तो कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव जीतने में जरा भी मुश्किल नहीं होगी. पुराने चीजों को भूलकर कार्यकर्ताओं को आगे के बारे में सोचने की अपील प्रदेश प्रभारी ने की.
''बीजेपी घमंड में 400 पार का नारा दे रही है. लेकिन अब बीजेपी के गिरावट का समय आ चुका है.कांग्रेस के तमाम खातों को सीज करना अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक है. निर्वाचन आयोग को इन सब का संज्ञान लेना पड़ेगा. इलेक्शन कमीशन खुद संदेह के घेरे में है. क्रेडिबिलिटी सवालों में है. जिस पार्टी ने हजारों करोड़ रूपये इलेक्टोरल बॉन्ड जमा कराए उनके खाते सीज नहीं हो रहे. जिस तरह कार्रवाई केंद्र सरकार कर रही है.'' सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़
भूपेश बघेल ऐतिहासिक मतों से होंगे विजयी : वहीं इससे पहले बिलासपुर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर लग रहे आरोपों पर भी सचिन पायलेट ने बयान दिया. सचिन पायलट ने कहा कि इतने बड़े क्षेत्र में कोई कुछ भी बोल देता है. उसका कोई औचित्य नहीं. भूपेश बघेल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे, मुख्यमंत्री भी रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं. भूपेश प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेंगे. चुनाव के समय अक्सर अफवाहें आती हैं. जो प्रचार उन्होंने चालू किया है वह बहुत दमदार तरीके से किया है. भूपेश ऐतिहासिक बहुमत के साथ लोकसभा चुनाव जीतेंगे.
"भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र ने कांग्रेस के बैंक खातों को जब्त कर लिया है जो अनैतिक, असंवैधानिक और अवैध है. मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. पहले हमने इसे झारखंड में देखा और अब कल रात दिल्ली में यह देखने को मिला. ईडी ने चुनाव से ठीक पहले एक सीएम को गिरफ्तार किया. क्या आदर्श आचार संहिता का मतलब है.मैंने कभी किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई होते नहीं देखी, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो. यह महत्वपूर्ण नहीं है कि वह इंडिया ब्लॉक में है या नहीं. भाजपा सरकार ने नैतिकता, शिष्टाचार और राजनीतिक सीमाओं को पार कर लिया है. साल 2000 में छत्तीसगढ़ बनने के बाद से हमारी पार्टी ने लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन इस बार प्रदर्शन काफी बेहतर होगा”:सचिन पायलट,कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़
बोलने की आजादी पर केंद्र ने लगाई रोक :झारखंड में सोरेन, दिल्ली में केजरीवाल को निशाना बनाया गया, इलेक्शन के समय नैतिकता की धज्जी उड़ा रहे है. दमनकारी कार्रवाई आज से पहले कभी नहीं देखी गई. छग में हर नेता के यहां रेड डाल रहे. 95 प्रतिशत कार्रवाई केवल विपक्ष के नेताओं पर हो रहे हैं. बोलने की आजादी पर रोक लगाई जा रही है. देश में प्रेशर पॉलिटिक्स हो रही है. सभी संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. केजरीवाल पर कार्रवाई निंदनीय है. इंडिया अलायंस अलग अलग पार्टी की अलग अलग सोच है. हम में मतभेद हो सकता है, लेकिन इस तरह की कार्रवाई से गठबंधन और मजबूत होगा.