कीव:रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध को 2 साल से भी ज्यादा समय बीत चुका है. लेकिन फिर भी यह जंग अभी तक खत्म नहीं हुई है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन का इरादा यूक्रेन पर कब्जा करना था. इस कारण से उन्होंने अपने आर्मी को यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ने का निर्देश दिया था. उस वक्त से अभी तक यह जंग जारी है. इस जंग की वजह से यूक्रेन में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही देश के कई शहरों में भारी तबाही भी मच चुकी है.
इस बीच, एक बार फिर से यूक्रेन में शुक्रवार की सुबह हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई, क्योंकि देश में रूसी सेना द्वारा हवाई हमले तेज कर दिए गए हैं. यूक्रेनी वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार की सुबह मिसाइलों के कई बैच उत्तरी सुमी और चेर्निहिव क्षेत्रों के हवाई क्षेत्रों से देश में प्रवेश करते हुए, कीव, पश्चिमी शहर रिव्ने और पश्चिमी खमेलनित्स्की क्षेत्र में स्टारोकोन्स्टायंटिनिव शहर की ओर बढ़ गए है.
बयान में कहा गया है कि हमलों की दूसरी लहर के दौरान, रूस ने यूक्रेन पर किंजल मिसाइल दागी थी. यूक्रेन के सार्वजनिक प्रसारक सुस्पिलने ने बताया कि हवाई अलर्ट के दौरान यूक्रेनी राजधानी और खमेलनित्स्की क्षेत्र में विस्फोटों की आवाज सुनी गई थी. स्टारोकोन्स्टायंटिनिव हवाई क्षेत्र, जो कथित तौर पर F-16 लड़ाकू विमानों की मेजबानी करेगा, लंबे समय से रूसी बलों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है.