दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रूस और यूक्रेन को लेकर सुलह की खबरें, पर संघर्ष अब भी जारी - War Between Russia And Ukraine

War Between Russia And Ukraine: यूक्रेन और रूस के बीच का जंग लागातार जारी है. एक बार फिर से यूक्रेन में रूसी सेना के द्वारा हवाई हमले तेज कर दिए गए है. इसे लेकर यूक्रेन में शुक्रवार की सुबह हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई. पढ़ें पूरी खबर...

By IANS

Published : Jun 14, 2024, 7:25 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 7:43 PM IST

War Between Russia And Ukraine
रूस और यूक्रेन को लेकर सुलह की खबरें (IANS)

कीव:रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध को 2 साल से भी ज्यादा समय बीत चुका है. लेकिन फिर भी यह जंग अभी तक खत्म नहीं हुई है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन का इरादा यूक्रेन पर कब्जा करना था. इस कारण से उन्होंने अपने आर्मी को यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ने का निर्देश दिया था. उस वक्त से अभी तक यह जंग जारी है. इस जंग की वजह से यूक्रेन में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही देश के कई शहरों में भारी तबाही भी मच चुकी है.

इस बीच, एक बार फिर से यूक्रेन में शुक्रवार की सुबह हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई, क्योंकि देश में रूसी सेना द्वारा हवाई हमले तेज कर दिए गए हैं. यूक्रेनी वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार की सुबह मिसाइलों के कई बैच उत्तरी सुमी और चेर्निहिव क्षेत्रों के हवाई क्षेत्रों से देश में प्रवेश करते हुए, कीव, पश्चिमी शहर रिव्ने और पश्चिमी खमेलनित्स्की क्षेत्र में स्टारोकोन्स्टायंटिनिव शहर की ओर बढ़ गए है.

बयान में कहा गया है कि हमलों की दूसरी लहर के दौरान, रूस ने यूक्रेन पर किंजल मिसाइल दागी थी. यूक्रेन के सार्वजनिक प्रसारक सुस्पिलने ने बताया कि हवाई अलर्ट के दौरान यूक्रेनी राजधानी और खमेलनित्स्की क्षेत्र में विस्फोटों की आवाज सुनी गई थी. स्टारोकोन्स्टायंटिनिव हवाई क्षेत्र, जो कथित तौर पर F-16 लड़ाकू विमानों की मेजबानी करेगा, लंबे समय से रूसी बलों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है.

गुरुवार के हमले में कई लोगों की गई थी जान
रूसी सेना द्वारा गुरुवार को युक्रेन में किए गए हवाई हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए है. जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं. यह हमला यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के गृहनगर क्रिवी रिह में एक अपार्टमेंट ब्लॉक पर रूसी मिसाइलों से किए गए थे.

वहीं, इस हमले में रूसी सेना ने दो दर्जन से ज्यादा हवाई लक्ष्यों को भी मार गिराया, जिसमें क्रूज मिसाइलें, एक किंजल बैलिस्टिक मिसाइल और शाहेद ड्रोन शामिल हैं जिन्हें रूस ने यूक्रेन में लॉन्च किया था. यूक्रेन की वायु सेना ने यह जानकारी दी है.

बता दें, रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों पक्षों की सेनाओं को जान-माल का नुकसान हो रहा है. यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध में रूसी सेना में भर्ती दो भारतीयों की मौत हो गई. कल भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस खबर की पुष्टि की थी. इस हमले को देखते हुए भारत ने रूसी सेना में भर्ती सभी भारतीय सैनिकों की जल्द रिहाई और वापसी की मांग की है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 14, 2024, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details