नई दिल्ली: दीपावली से पहले बीजेपी नेता हरीश द्विवेदी के जरिए सोशल मीडिया पर किए गए विवादित पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया है. असम के भाजपा प्रभारी और पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने एक ट्वीट के माध्यम से आह्वान करते हुए कहा कि, धनतेरस की खरीददारी भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सनातनी दुकानों से ही की जाए.
खान-पान की वस्तुओं में कथित तौर पर घृणित वस्तुओं को मिलकर बेचे जाने और 'थूक जिहाद' जैसी तमाम घटनाओं के बाद अब दीवाली पर अलग अलग राज्यों में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसी संघ की अलग अलग इकाईयों ने कई राज्यों में ये पोस्टर्स बैनर लगाए हैं. बैनर पोस्टर में दिवाली की खरीददारी अपनों से ही करने,यानी सनातनियों की दुकान से ही करने की बात कही.इस बात को बल तब और मिला जब असम के भाजपा प्रभारी और पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने एक ट्वीट के माध्यम से ऐसा ही कुछ आह्वान कर दिया.
इस विषय पर ईटीवी भारत से बातचीत में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि, इसमें कोई शक नहीं है कि, थूक के मामले कई सारे जगहों से आए हैं. उन्होंने कहा कि. ऐसा काम धर्म विशेष के लोग कर रहे हैं. इससे लोगों में गलत संदेश जा रहा है. आरपी सिंह ने कहा कि, धार्मिक स्थलों के आसपास, जिस धर्म का कार्यक्रम चल रहा है, उस स्थान पर उसी धर्म समुदाय के लोगों की खाने-पीने की दुकानें होनी चाहिए.