दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM योगी के आगमन को देखते हुए गाजियाबाद में जगह-जगह रूट डायवर्जन, जानिए- किस रास्ते से जाएं - CM Yogi in Ghaziabad - CM YOGI IN GHAZIABAD

CM Yogi in Ghaziabad: गाजियाबाद में सीएम योगी के दौरे को लेकर बुधवार को कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है. आइए जानते हैं किन जगहों पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा. पढ़ें पूरी खबर...

सीएम योगी आज गाजियाबाद में
सीएम योगी आज गाजियाबाद में (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2024, 9:14 AM IST

Updated : Sep 18, 2024, 9:49 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री 757 करोड़ की कुल 111 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. साथ ही वे युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन भी देंगे. रामलीला मैदान में रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया है, जिसमें करीब 125 कंपनियां, 15 हजार पदों के लिए लोगों को चयन करेंगी.

मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी करीब दोपहर 12 बजे घंटाघर रामलीला मैदान पहुंचेंगे. कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था: कार्यक्रम को लेकर घंटाघर के आसपास ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है. कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्र में पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही, करीब 1000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं और पीएसी की भी चार कंपनियां लगाई गई हैं. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर थाना क्षेत्र कोतवाली, विजयनगर, नंदग्राम, सिहानी गेट, कवि नगर, इंदिरापुरम, कौशांबी और साहिबाबाद को नो ड्रोन जॉन और अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है.

कई रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन-

  1. शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन (नया बस अड्डा) से चौधरी मोड़ तक सभी ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
  2. पुराने जीटी रोड पर सभी प्रकार के भारी, मध्यम, हल्के मालवाहक वाहनों और बसों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
  3. सीमापुरी से आने वाले एवं लाल कुआं से होकर बुलंदशहर आदि स्थानों को जाने वाले वाहन, मोहननगर से लिंक रोड का प्रयोग कर यूपी गेट होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 एवं दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.
  4. कार्यक्रम के दौरान विजयनगर और लाल कुआं की ओर से आने वाले सभी वाहन जो हापुड़ तिराहा की ओर जाना चाहते हैं, ये सभी चौधरी मोड़ से अंबेडकर रोड होते हुए पुराना बस अड्डा होकर सेठ मुकुंदलाल चौराहा होते हुए हापुड़ तिराहा की ओर जाएंगे.
  5. कार्यक्रम के दौरान शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन (नया बस अड्डा) की ओर से आने वाले सभी वाहन (जिन्हें विजयनगर और लाल कुआ की ओर जाना है), ये सभी वाहन हापुड़ तिराहा से पुराना बस अड्डा होते हुए अंबेडकर रोड से चौधरी मोड़ होते विजयनगर और लाल कुआं की ओर जाएंगे.
  6. प्रस्तावित कार्यक्रम में टेबलेट वितरण के सभी लाभार्थी और जनसभा में सम्मिलित होने वाले लोग चौधरी मोड़ पर आएंगे और पूर्व से निर्धारित किए गए पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल को जायेंगे.
  7. कार्यक्रम में रोजगार मेला और ऋण मेला में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागी चौधरी मोड़ पर आकर पूर्व से निर्धारित किये गये पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क करेंगे, जबकि रामलीला मैदान के जानकी द्वार एवं हनुमान द्वार से परिसर में प्रवेश करेंगे. प्रतिभागियों का प्रवेश घंटाघर और जवाहर गेट के रास्ते प्रतिबंधित रहेगा.

उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा दौरा: एक महीने के भीतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाजियाबाद में यह दूसरा कार्यक्रम है. इससे पहले 30 अगस्त, 2024 को सीएम योगी ने गाजियाबाद पहुंचकर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया था. उनके दौरे को आगामी विधानसभा उपचुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. अतुल गर्ग के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट खाली हुई है. इसी सीट पर उपचुनाव होने हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में नौकरी करने का बड़ा मौका, 15,000 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी

Last Updated : Sep 18, 2024, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details