दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में रिजिजू ने SSC भर्ती घोटाले को लेकर टीएमसी की आलोचना की - Rijiju slams tmc - RIJIJU SLAMS TMC

Rijiju slams Tmc on SSC recruitment scam: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू चुनावी प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग पहुंचे. यहां उन्होंने घोटालों को लेकर तृणमूल सरकार की आलोचना की.

Rijiju criticized Trinamool Congress (Photo IANS)
रिजिजू ने तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की (फोटो आईएएनएस)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 2:20 PM IST

दार्जिलिंग: केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री किरेन रिजिजू ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के हालिया स्कूल सेवा आयोग (SSC) भर्ती घोटाले के फैसले के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार पर कड़ा प्रहार किया. पश्चिम बंगाल में पैसे के बिना कोई काम नहीं होता है. राज्य के लोग जानते हैं कि पश्चिम बंगाल में कितना भ्रष्टाचार है. केवल शिक्षा में ही भ्रष्टाचार नहीं है. हर काम के लिए पैसे की जरूरत होती है.

प्रदेश का हर मंत्री और विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है. रिजिजू ने मंगलवार को दार्जिलिंग में अपने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा, 'भ्रष्टाचार का काला धन राज्य में कैसे बरामद हुआ, जो देश के किसी अन्य राज्य में नहीं मिला.' यह याद किया जा सकता है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पूरे एसएससी 2016 पैनल को रद्द कर दिया. भर्ती प्रक्रिया में बड़े भ्रष्टाचार के कारण 25,000 उम्मीदवारों की नौकरियां रद्द कर दी.

रिजिजू ने कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी की और पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार पर प्रकाश डाला. केंद्रीय मंत्री ने दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट के समर्थन में प्रचार किया. रिजिजू बागडोगरा हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से कर्सियांग के लिए रवाना हुए. उनका सुकना के त्रिवेणी स्पोर्टिंग क्लब मैदान में एक सार्वजनिक बैठक करने की उम्मीद है. आज एयरपोर्ट पर पहुंचे किरण रिजिजू ने कहा, 'जो लोग राज्य सरकार में हैं, उन्होंने चोरी की है, गलतियां की हैं, भ्रष्टाचार किया है. कोर्ट देखेगा कि इसमें क्या करना है.'

इस बीच पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव के बाद उत्तर बंगाल में हिंसा हुई. उस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'जहां तृणमूल कांग्रेस और वाम मोर्चा है, वहां हिंसा होगी. दूसरे राज्यों में हिंसा क्यों नहीं होती? असम, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं. वहां कोई हिंसा नहीं है. ऐसा यहाँ क्यों हो रहा है? जहां वामपंथी और तृणमूल कांग्रेस हैं, वहां हिंसा होगी. उनका चरित्र ही ऐसा है.

यह तृणमूल कांग्रेस के अंत की शुरुआत है.' वहीं, अभिषेक बनर्जी पर आतंकी हमले की धमकी को लेकर रिजिजू ने कहा, 'यह एक संवेदनशील मुद्दा है. अधिकारियों को इस बारे में जो कहना है वह कहेंगे लेकिन इसमें बीजेपी का कोई हाथ नहीं है. तृणमूल कांग्रेस की बात पर विश्वास न करें.' वह (तृणमूल ) पहले से ही बंगाल में इसके विपरीत कहते हैं.'

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव पर शत्रुघ्न बोले, '175 का आंकड़ा भी पार नहीं करेगी बीजेपी' - Shatrughan Sinha On PM ModI

ABOUT THE AUTHOR

...view details