दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DRDO के रिटायर्ड साइंटिस्ट को बंधक बनाकर करोड़ों की लूट, कूरियर बॉय बनकर घर में घुसे थे बदमाश - DELHI RETIRED SCIENTIST LOOT CASE

Delhi Loot: दिल्ली के प्रशांत विहार में बदमाशों ने एक बुजुर्ग दंपती को घर में बंधक बनाकर करोड़ों की लूट की वारदात को अंजाम दिया.

प्रशांत विहार में बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर डकैती की वारदात
प्रशांत विहार में बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर डकैती की वारदात (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 19, 2024, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला रोहिणी जिले के प्रशांत विहार थाना इलाके से सामने आया है, जहां रिटायर्ड साइंटिस्ट के घर में घुसकर बदमाशों ने करोड़ों की लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर फिल्मी अंदाज में पहले बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाया, फिर घर में रखा कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.

दरअसल, घटना शुक्रवार शाम की है. बदमाश घर में कोरियर देने के बाहने से आए थे. घर के अंदर घुसते ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया. घटना के समय घर में बुजुर्ग-दंपती ही मौजूद थे. बदशामों ने बुजुर्ग दंपती को पहले तो बंधक बना लिया. फिर घर में रखा सारा कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. दंपति के बेटे ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची प्रशांत विहार थाना पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू की.

जानकारी के अनुसार, जिस समय लूट की घटना हुई बुजुर्ग दंपत्ति का बेटा घर में नहीं था. हालांकि, यह बताया जा रहा है कि शायद बदमाश जानते थे कि बुजुर्ग दंपत्ति का बेटा घर में नहीं है. क्योंकि घर के अंदर दाखिल होते ही बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति से पूछा कि तुम्हारे बेटे ने पैसे कहां छुपाए हैं. विरोध करने पर बदमाशों ने उनके हाथ और पैर बांध दिए. इसके बाद पूरी वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.

बता दें, दिल्ली पुलिस की टीम ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इस मामले ने एक बार फिर से दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बहरहाल. प्रशांत विहार थाना पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:

  1. नोएडा में बदमाशों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर चलती गाड़ी से नीचे फेंका, लूट ली कार
  2. दिल्ली के ब्रह्मपुरी में बंदूक की नोक पर शॉपिंग स्टोर में लूट, सामने आया घटना का VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details