SBI और PNB को कर्नाटक सरकार से राहत, सरकारी खातों को बंद करने का परिपत्र रोका - Relief to SBI and PNB
कर्नाटक सरकार ने एक परिपत्र जारी किया, जिसमें निर्देश दिए गए कि भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में सभी सरकारी खातों को बंद कर दिया जाएगा, हालांकि अब राज्य सरकार ने अस्थायी तौर पर इस परिपत्र को रोक दिया है.
SBI और PNB को कर्नाटक सरकार का परिपत्र (फोटो - ETV Bharat Karnataka)
बेंगलुरु: भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में सरकारी खाते बंद किए जाएंगे और अब से राज्य सरकार ने अस्थायी तौर पर यह परिपत्र रोक दिया है कि इन दोनों बैंकों में कोई जमा नहीं किया जाना चाहिए.
उपर्युक्त परिपत्र में राज्य सरकार के विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, बोर्डों, स्थानीय निकायों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थाओं को तत्काल प्रभाव से भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में अपने खाते बंद करने और जमा राशि वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं.
एसबीआई बैंक के मुख्य महाप्रबंधक विनोद जायसवाल ने सरकार को पत्र लिखकर 15 दिन का समय मांगा था. इसके अलावा 16 अगस्त को उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त विभाग) और वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और केएसपीसीबी द्वारा सावधि जमा में जमा किए गए धन को वापस करने के मामले को निपटाने का अनुरोध किया.
इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रबंधक दीपक कुमार श्रीवास्तव ने भी याचिका दायर कर 15 दिन का समय मांगा था. 16 अगस्त को उन्होंने उप मुख्य सचिव और वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और सकारात्मक जवाब देते हुए केआईएडीबी की सावधि जमा राशि वापस करने के लिए समय मांगा.
मुख्यमंत्री की मंजूरी के साथ सरकार ने एक और परिपत्र जारी कर कहा है कि एसबीआई और पीएनबी बैंक के अनुरोध के मद्देनजर 12 अगस्त को जारी परिपत्र को 15 दिनों के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.