दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रियासी आतंकी हमला मामला: NIA ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में कई स्थानों पर तलाशी ली - Reasi terror attack case - REASI TERROR ATTACK CASE

Jammu kashmir, जम्मू कश्मीर के रियासी आतंकी हमले के सिलसिले में एनआईए ने राजौरी जिले के कई स्थानों पर तलाशी ली. इस संबंध में एनआईए ने जब्त की गई सामग्री की जांच शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर...

NIA conducts searches at multiple locations in Jammu and Kashmirs Rajouri
NIA ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में कई स्थानों पर तलाशी ली (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 30, 2024, 5:57 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को रियासी आतंकी हमला मामले में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. इस संबंध में एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तलाशी में आतंकवादियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) के बीच संबंधों को दर्शाने वाली कई वस्तुएं जब्त की गईं हैं.

बता दें कि आतंकवादियों ने 9 जून की शाम को रियासी जिले के पौनी इलाके में शिव खोरी से कटरा जा रही यात्रियों की एक बस पर गोलीबारी की थी, जिससे बस पास की खाई में गिर गई थी. हादसे में एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी. इस सिलसिले में एनआईए ने 15 जून को केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर जांच की जिम्मेदारी संभाली ती. एनआईए ने कहा कि हाइब्रिड आतंकवादियों और ओजीडब्ल्यू से जुड़े पांच स्थानों की तलाशी ली गई.

एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हकम खान उर्फ ​​हकीन दीन ने इन ठिकानों की जानकारी दी थी. जांच एजेंसी की जांच के अनुसार हकम ने आतंकवादियों को सुरक्षित आश्रय, रसद और भोजन मुहैया कराया था. एनआईए ने आतंकी साजिश का पता लगाने के लिए जब्त सामग्री की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि रियासी आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: बारामूला में पांच पाकिस्तानी आतंकवादी संचालकों की संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details