नीतीश कुमार के इस्तीफे पर खड़गे बोले-देश में आया राम-गया राम जैसे कई लोग
Nitish resignation leaders reaction: बिहार में सियासी उठापटक को लेकर कई बड़े नेताओं ने प्रतिक्रया दी है. इसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस के प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नीतीश कुमार के इस्तीफे पर खड़गे बोले
नई दिल्ली:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आज सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें पता था कि यह होगा. उन्होंने कहा, 'देश में ऐसे कई लोग हैं 'आया राम-गया राम'. खड़गे ने कहा, 'पहले वो और हम साथ मिलकर लड़ रहे थे. जब मैंने लालू जी और तेजस्वी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा,'बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. बिलकुल साफ है की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रधानमंत्री और भाजपा घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है.'
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा, 'हमने कई बार ऐसी चुनौतियों का सामना किया है. यहां विपक्ष मजबूत है. राजद, कांग्रेस और लेफ्ट मिलकर इस चुनौती का सामना करेंगे और मुझे लगता है कि बिहार के लोगों की जीत हुई.' इस बार नीतीश कुमार को माफ न करें. बिहार के लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. बिहार की छवि को धक्का लगा है.'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'अगर उन्हें रहना होता तो रुकते लेकिन वो जाना चाहते हैं. इसलिए ये बात हमें पहले से पता थी, लेकिन इंडिया अलायंस को बरकरार रखने के लिए अगर हम कुछ गलत कहेंगे तो गलत संदेश जाएगा. ये जानकारी हमें पहले ही लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने दे दी थी. आज वो सच हो गया. देश में आया राम-गया राम जैसे कई लोग हैं.
नीतीश के जाने से इंडिया गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा : संजय राउत
महाराष्ट्र के अहमदनगर में मीडिया से बात करते हुए उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम आए तो बिहार में पलटूराम. राउत ने कहा कि नीतीश कुमार का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है. उन्होंने इस्तीफा दे दिया, ये उनका शौक है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी पलटूराम पार्टी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया और बीजेपी के समर्थन से दोबारा सरकार बनाई. कहा जा रहा है कि इससे विपक्ष के इंडिया मोर्चे को झटका लगा है. इस पर सांसद संजय राउत कहा कि नीतीश कुमार के जाने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
राजनीतिक लाभ के लिए नीतीश कुमार भाजपा के साथ गए- नाना पटोले
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ जाने पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि नीतीश कुमार राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा के साथ गए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता के लिए इधर-उधर की बातें करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में 2014 से ही अस्थिर राजनीति चल रही है. पटोले ने आरोप लगाया कि बीजेपी राजनीतिक नीति को बिगाड़ने का काम कर रही है.
इस बीच, जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार रविवार को पटना राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. नीतीश भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में फिर से शामिल हो गए, जिससे राज्य में 'महागठबंधन' शासन का अंत हो गया. राज्य में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम की शुरुआत पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक सोशल मीडिया पोस्ट से हुई, जिसमें उन्होंने जद (यू) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जबकि 'समाजवादी पार्टी' शैली स्वयं प्रगतिशील होने के कारण, इसकी विचारधारा हवा के बदलते पैटर्न के साथ बदलती रहती है.