चंडीगढ़:शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला करने वाले खालिस्तानी समर्थक नारायण चौरा के समर्थन में केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू आगे आए हैं.साथ ही उन्होंने कहा कि चौरा को सजा देने की बजाय सम्मानित किया जाना चाहिए.
मीडिया से बातचीत में करते हुए उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल ने ईशनिंदा और सौदा साध को माफी देने का अपराध कबूल कर लिया है. इसके बाद सिख गुरु होने के नाते नारायण चौरा भावुक हो गए और उन्होंने बादल पर गोली चला दी. इसलिए उन्हें सजा देने की बजाय सम्मानित किया जाना चाहिए.
'चौरा को समर्थन करे अकाली दल'
रवनीत बिट्टू ने आगे कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब जी का अनादर उनसे (नारायण चौरा) से बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर कर दिया. इसलिए शिरोमणि अकाली दल को इस भावना की कद्र करनी चाहिए और नारायण चौरा को सजा देने की बजाय उनका समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अकाली दल को अच्छा वकील नियुक्त करके लाखों करोड़ों खर्च करके भी नारायण चौधरी को रिहा करवाना चाहिए.