बेंगलुरु :एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में आरोपी की जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये के नकद इनाम देने की घोषणा की है. बता दें कि एक मार्च को बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड में रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए थे. विस्फोट काफी कम तीव्रता का था, इस वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
इस संबंध में सीसीबी पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बैग लेकर कैफे में पहुंचा और फिर अकेले ही निकल गया. पुलिस ने बताया था कि टोपी, मास्क और चश्मा पहने हुए एक व्यक्ति इस मामले में मुख्य संदिग्ध है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का चेहरे के बारे में जानकारी मिल गई है.
राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि रामेश्वरम कैफे में हाल ही में हुए विस्फोट मामले में एक महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुआ है और जांच राज्य सीसीबी और एनआईए टीमों द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है. साइबर अपराध जांच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मंगलवार को एनआईए अधिकारियों की एक टीम ने विस्फोट स्थल का दौरा किया और जांच शुरू की. उन्होंने कहा कि राज्य सीसीबी भी जांच कर रही है, इसलिए दोनों जांच एजेंसियां संयुक्त अभियान चला रही हैं.
गौरतलब है कि एनआईए एसपी के नेतृत्व में तीन अफसरों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही कैफे कर्मचारियों से घटना के बारे में जानकारी ली थी. हालांकि अभी भी जांच जारी है. वहीं एनआईए ने आरोपियों के बारे में जानकारी देने वालों के लिए 10 लाख के नकद इनाम की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें - कर्नाटक के बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट, हादसे में 9 लोग घायल