हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

आ गई खुशख़बरी...हरियाणा में होने वाली है बारिश...एक क्लिक में जानिए रिकॉर्डतोड़ प्रचंड गर्मी से कब मिलेगा छुटकारा ? - Haryana Chandigarh weather Update

IMD Rain Forecast in Haryana: हरियाणा के लोग झुलसाती गर्मी से भारी परेशान हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर कब बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. ऐसे में हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशख़बरी है क्योंकि मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में जल्द हरियाणा के आसमान से राहत की बूंदे बरसने वाली है. जानिए कि कब हरियाणा में बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

Rain in Haryana weather department predicts people will get relief from heat Haryana Weather Update IMD Rain Forecast Heat wave Monsoon Update
आ गई खुशख़बरी...हरियाणा में होने वाली है बारिश... (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 30, 2024, 6:05 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा और चंडीगढ़ भीषण गर्मी की चपेट में हैं. गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को झुलसा देने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हालात इस कदर बदतर है कि ज्यादातर जिलों में तापमान 45 पार ही चल रहा है और 50 छूने की जुगत में जुटा हुआ है. वहीं हरियाणा के सिरसा में तापमान पहले ही हाफ सेंचुरी मार चुका है. लोग जलती-चुभती गर्मी से भारी परेशान हैं. ऐसे में हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि आखिर कब हरियाणा में बारिश होगी और लोगों को चिलचिलाती धूप से निजात मिलेगी.

होने वाली है बारिश :हरियाणा और चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने से सामान्य जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त नज़र आ रहा है. भीषण गर्मी से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और आसमान की ओर देख रही है. नौतपा में पड़ रही गर्मी ने सालों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नया रिकॉर्ड बना डाला है. लेकिन ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आसमान से बारिश होने ही वाली है और मौसम विभाग ने इसकी तारीख भी बता दी है.

31 मई से 2 जून के बीच होगी बारिश :गर्मी के रेड अलर्ट के बीच मौसम विभाग ने 31 मई से हरियाणा के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की माने तो हरियाणा के अलग-अलग जिलों में 31 मई से 2 जून तक बारिश होने का अनुमान जताया गया है. अगर 31 मई की बात करें तो फतेहाबाद, जिंद, कैथल, कुरुक्षेत्र में बारिश होने वाली है. वहीं 1 जून को हरियाणा के लगभग सभी जिलों में बारिश का अनुमान लगाया गया है, जबकि 2 जून को सिरसा और फतेहाबाद को छोड़कर बाकी जगहों पर बारिश होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details