दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोटाउदेपुर पहुंची, जानें यात्रा से जुड़ी जानकारी

Bharat Jodo Nyaya Yatra reached Chotaudepur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 10 मार्च तक गुजरात में करीब 400 किमी की यात्रा करेंगे.

Gujarat: Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyay Yatra reached Chhotaudepur (Photo ETV Bharat Network)
गुजरात: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोटाउदेपुर पहुंची (फोटो ईटीवी भारत नेटवर्क)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 9, 2024, 10:50 AM IST

छोटाउदेपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 5600 किमी की यात्रा पूरी कर हलोल से छोटाउदेपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रवेश कर चुकी है. राहुल गांधी ने पावागढ़ में खोडियार माता के दर्शन किए. यात्रा का शिवराजपुर में पटाखे फोड़कर स्वागत किया गया. जंबूघोड़ा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यात्रा के स्वागत के लिए खड़े दिखे. वहीं राहुल गांधी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. राहुल गांधी ने बोडेली के पास खांडिवाव गांव के एक बड़े मैदान में बने तंबू में रात बिताई. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज बोडेली में महिलाओं द्वारा आदिवासी संस्कृति के अनुरूप ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया.

यात्रा में रात्रि विश्राम की व्यवस्था कैसी है?राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रात्रि प्रवास के लिए किसी भी सरकारी या निजी घर का उपयोग नहीं किया जाता है. उनके रात्रि विश्राम के लिए तीन टेंट की व्यवस्था की गई है. यात्रा से एक दिन पहले एक टीम निर्धारित स्थान पर जाती है और टेंट लगाती है. रात्रि विश्राम के लिए खुले मैदान में तंबू अर्थात जिस तंबू से यात्रा शुरू हुई थी उसे उतार दिया जाता है और अगले दिन पुन: यात्रा की अगली जगह पर तंबू गाड़ दिया जाता है जहां रात को रुकना होता है.

टेंट में क्या व्यवस्था की गई है?टेंट में नहाने, कपड़े धोने, शौचालय की व्यवस्था की गई है. ट्रक में टैंक की व्यवस्था की गई है जिसमें पानी भरा जा सकता है और बाथरूम की तरह नल कनेक्शन प्रदान किया गया है. इसमें यात्रा में शामिल लोग कपड़े धो सकते हैं. साफ-सफाई कर सकते हैं. ट्रकों में खाद्य सामग्री रखी जाती है. रात्रि विश्राम के स्थान पर केवल स्टोव ट्रक से नीचे उतारे जाते हैं और रसोइये पथ में शामिल लोगों को चाय, नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराते हैं.

दोपहर के भोजन की व्यवस्था कैसे की जाती है?यात्रा के दौरान खाना पकाने का सामान पहले ही पहुंचा दिया जाता है. दोपहर के भोजन के बाद फिर अगले दिन की तैयारी शुरू कर दी जाती है.

रात्रि विश्राम के दौरान प्रकाश की व्यवस्था:भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रात्रि प्रवास के दौरान रोशनी के लिए जनरेटर की भी व्यवस्था की गई है. इसके माध्यम से प्रत्येक टेंट में रोशनी के लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई है.

टेंट की सुरक्षा कैसी है?तंबू के चारों ओर सुरक्षा घेरा रहता है. राहुल गांधी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. इसलिए एसपीजी, पुलिस द्वारा सघन सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. एसपीजी, पुलिस की इजाजत के बिना किसी को भी टेंट के अंदर जाने की इजाजत नहीं है. केवल खास नेताओं को ही तंबू में प्रवेश की इजाजत दी जाती है.

मणिपुर से यात्रा में शामिल हुए पं. अनखेलाल तिवारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा, 'मैं 24 जनवरी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हूं. 56वें ​​दिन छोटा उदेपुर लोकसभा क्षेत्र पहुंच चुके हैं. छोटा उदेपुर लोकसभा क्षेत्र में यात्रा के बारे में अधिक जानकारी देते हुए हाथ से हाथ जोड़ो के संयोजक प्रोफेसर अर्जुन राठवा ने बताया कि बोडेली में आदिवासी समाज की संस्कृति के अनुसार 250 से अधिक ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा का स्वागत किया जाएगा और यात्रा नर्मदा जिले में प्रवेश करेगी.

10 मार्च का कार्यक्रम:राहुल गांधी की यात्रा रविवार 10 मार्च को सुबह 8 बजे सूरत के मांडवी से शुरू होगी जहां बस स्टैंड चार रास्ता के पास उनका स्वागत किया जाएगा. इसके अलावा राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का सूरत के बारडोली में अमर जवान चौक पर भी स्वागत किया जाएगा. इसके बाद राहुल गांधी बारडोली के सरदार चौक पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बैठक के बाद यात्रा व्यारा जाएगी और वहां से दोपहर 2 बजे सोनगढ़ में दोपहर के भोजन के लिए जाएगी, इससे पहले सोनगढ़ में राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वह दोपहर 3.30 बजे महाराष्ट्र के नंदुरबार के विसारवाड़ी में एक ध्वज हस्तांतरण समारोह में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी ने अडाणी के बहाने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details