नई दिल्ली: गर्मी की भीषण मार न केवल इंसानों पर पड़ रही हैं, बल्कि जानवरों को भी तपते मौसम में कई तरह की परेशानियां हो रही हैं. इससे कई पेट्स भी बीमार हो रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पेट डॉग 'यस्सा' के बीमार होने की जानकारी साझा की है. साथ ही एक वीडियो भी डाली है जिसमें वो यस्सा के साथ खेलते नज़र आ रहे हैं.
राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें अंत में लिखा है कि मेरा BFF यास्सा, गंभीर गैस्ट्रिक संक्रमण से बहुत बीमार है. मैं बहुत परेशान और निराश महसूस कर रहा हूं. कृपया उसे अपना सारा प्यार, समर्थन और अपने दिलों में अपार सकारात्मक ऊर्जा भेजें ताकि वो जल्द ही ठीक हो जाए. आप सभी को प्यार.
लगातार बढ़ते तापमान से इंसान तो कई सारे विकल्प खोज लेते हैं, लेकिन बेजुबान जानवरों के लिए तकलीफ जाहिर करना मुश्किल होता है. अगर आप भी Pet lover हैं और आपके घर या आसपास पालतू जानवर हैं, तो उनका ख्याल रखना अपनी जिम्मेदारी बनती है. शरीर पर बाल होने के कारण उनकी त्वचा तक ठंडक भी मुश्किल से पहुंच पाती है. यही कारण है कि गर्मी के मौसम में पालतू जानवरों को कई तरह की बीमारियां होने का खतरा दोगुना हो जाता है. इनमें हीट स्ट्रोक, टिक्स और डैंड्रफ सहित फंगल इंफेक्शन का खतरा होता है. राजौरी गार्डन स्थित संजय गांधी पशु चिकित्सालय के डॉक्टर विनय संजय ने पेट लवर्स के लिए टिप्स दिए. ताकि लोग अपने पेट्स का गर्मी से बचाव कर सकें.