दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गर्मी का कहरः राहुल गांधी का पेट डॉग भी बीमार, पढ़िए- अपने पेट डॉग का कैसे रखें ख्याल - Rahul Gandhi Pet Dog Sick - RAHUL GANDHI PET DOG SICK

Rahul Gandhi Pet Dog Sick: राहुल गांधी के पेट डॉग यस्सा की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है ये जानकारी राहुल गांधी की डिजिटल टीम को हैंडल कर रही सुप्रिया श्रीनते की ओर से X हैंडल पर जारी की गई है जिसके बाद लोग अच्छे बुरे दोनों तरह के कमेंट लिख रहे हैं लेकिन इस बीच गर्मी में PET DOGS का ख्याल कैसे रखें इसकी चर्चा भी तेज है.

राहुल गांधी का पेट डॉग YASSA बीमार
राहुल गांधी का पेट डॉग YASSA बीमार, (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 21, 2024, 1:48 PM IST

नई दिल्ली: गर्मी की भीषण मार न केवल इंसानों पर पड़ रही हैं, बल्कि जानवरों को भी तपते मौसम में कई तरह की परेशानियां हो रही हैं. इससे कई पेट्स भी बीमार हो रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पेट डॉग 'यस्सा' के बीमार होने की जानकारी साझा की है. साथ ही एक वीडियो भी डाली है जिसमें वो यस्सा के साथ खेलते नज़र आ रहे हैं.

राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें अंत में लिखा है कि मेरा BFF यास्सा, गंभीर गैस्ट्रिक संक्रमण से बहुत बीमार है. मैं बहुत परेशान और निराश महसूस कर रहा हूं. कृपया उसे अपना सारा प्यार, समर्थन और अपने दिलों में अपार सकारात्मक ऊर्जा भेजें ताकि वो जल्द ही ठीक हो जाए. आप सभी को प्यार.

राहुल गांधी का पेट डॉग YASSA बीमार (SOURCE: ETV BHARAT)

लगातार बढ़ते तापमान से इंसान तो कई सारे विकल्प खोज लेते हैं, लेकिन बेजुबान जानवरों के लिए तकलीफ जाहिर करना मुश्किल होता है. अगर आप भी Pet lover हैं और आपके घर या आसपास पालतू जानवर हैं, तो उनका ख्याल रखना अपनी जिम्मेदारी बनती है. शरीर पर बाल होने के कारण उनकी त्वचा तक ठंडक भी मुश्किल से पहुंच पाती है. यही कारण है कि गर्मी के मौसम में पालतू जानवरों को कई तरह की बीमारियां होने का खतरा दोगुना हो जाता है. इनमें हीट स्ट्रोक, टिक्स और डैंड्रफ सहित फंगल इंफेक्शन का खतरा होता है. राजौरी गार्डन स्थित संजय गांधी पशु चिकित्सालय के डॉक्टर विनय संजय ने पेट लवर्स के लिए टिप्स दिए. ताकि लोग अपने पेट्स का गर्मी से बचाव कर सकें.

गर्मी में कैसे रखें पेट्स का ख्याल

  • अपने पालतू जानवरों को कोशिश करें कि एसी में ना रखें, क्योंकि एसी से निकल कर जब वह धूप में आते हैं तो उन्हें हीट स्ट्रोक या फिर ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है.
  • गर्मियों में अक्सर डॉग्स की खुराक पर खासा असर पड़ता है. ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि गर्मी के कारण पेट बीमार न पड़ जाएं. खास बात ये है कि जब बाहर का तापमान बढ़ता है, तो पेट भी ओवरहीट होने लगता है. उसे डिहाइड्रेशन और हीटस्ट्रोक जैसी कई दिक्कतें होने लगती है.
  • जानवरों को सही समय पर नहलाए, नहाने का सही समय सुबह 9 बजे और शाम 5 बजे से पहले होता है. क्योंकि जानवरों के बाल जल्दी सूखते नहीं हैं. इस वजह से उनकी स्किन में नमी रहती है, जिससे कई सारी बीमारियां हो सकती है.
  • जब भी आप अपने पेट्स को कहीं लेकर जाए तो कार रोकने के बाद गाड़ी का शीशा हल्का खोल दे, नहीं तो उसे सांस लेने में काफी समस्या हो सकती है.

ये भी पढे़ं-वेस्ट दिल्ली में कुत्ते को खाना देने पर विवाद, पड़ोसियों ने डॉग लवर मां-बेटी को पीटा

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: कुत्तों के खौफ में आम आदमी, तीन महीने में 29 हजार डॉग बाइट के मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details