हैदराबाद:पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के बीच दिल्ली में एक कार्यक्रम में युवाओं से संवाद किया. उन्होंने युवाओं की समस्याओं को सुना और उनके सवालों का जवाब दिया. संवाद के दौरान बेरोजगार युवाओं ने अपनी आपबीती सुनाई और कई रोचक सवाल भी पूछे.
अग्निवीर योजना से पहले सेना भर्ती रैली में क्वालिफाई करने वाले एक युवक ने सवाल किया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी हमें कुछ नहीं मिला. हमारी अब शादी नहीं हो रही है, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं का कहना है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो आपकी मां का मंगलसूत्र छीन लेगी. साथ ही युवक ने नौकरी दिलाने का अनुरोध किया.
इस पर राहुल गांधी ने युवक से हंसते हुए कहा कि आपका मिशन पूरा हो जाएगा और आपकी शादी भी हो जाएगी. साथ ही राहुल ने युवक से उसकी शादी में आने का पक्का वादा भी किया. राहुल गांधी ने कहा कि 1.50 लाख युवाओं का सेना में भर्ती होने का सपना था, जो सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इसलिए मेरा मानना है कि सेना में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने वाले 1.50 लाख युवाओं को न्याय मिलना चाहिए. अगर हमारी सरकार आएगी तो हम इन युवाओं को कोई न कोई मुआवजा जरूर देंगे.
मंगलसूत्र छीनने के सवाल पर राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो देश की गरीब महिलाओं के खाते में सीधे एक लाख रुपये डाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि दुनिया की अपनी तरह की यह पहली योजना होगी. 8,500 रुपये महीने के और साल के एक लाख रुपये गरीब महिलाओं को दिए जाएंगे. इससे पीएम मोदी को घबराहट हो रही है इसलिए वह उल्टी-सीधी बातें बोल रहे हैं.