सुल्तानपुर: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में चेतराम मोची से किए वादे को चौबीस घंटे से कम समय में पूरा कर दिया है. शुक्रवार को राहुल गांधी चेतराम से मिले थे और उसका हाल जाना था. इस दौरान चेतराम ने उसने मदद की अपील की, जिस पर शनिवार को राहुल गांधी की ओर से उसे एक सिलाई मशीन भेंट की गई है. ये मशीन लखनऊ से एक टीम लेकर पहुंची थी.
दरअसल शुक्रवार को राहुल गांधी का काफिला लखनऊ जाते समय सुल्तानपुर से करीब 13 किलोमीटर दूर कूरेभार के विधायक नगर चौराहे पर पहुंचा तो उन्होंने मोची की दुकान देखते ही गाड़ी रुकवाया और उतर कर सीधे चेतराम मोची के पास पहुंच गए. अपने सामने राहुल को देखकर चेतराम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. चेतराम की गुमटी पर वे 20 मिनट रुके. बातचीत किया, सेल्फी ली और एक चप्पल सिला. चेतराम मोची ने बताया कि, जिस जूते को हम सिल रहे थे राहुल ने उसे छूकर देखा पूछा कैसे बनाते हैं. उन्होंने ये भी जाना कि घर कैसे चलता है.