दंतेवाड़ा:नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा में पुलिस कस्टडी में एक नक्सली की मौत हो गई. शनिवार को ही उसे गिरफ्तार किया गया था. शाम को जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल में ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी दंतेवाड़ा एसपी ने दी. वहीं, मामले में अब सोशल एक्टिविस्ट बेला भाटिया ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने नक्सली की गिरफ्तारी के अचानक बाद मौत पर सवाल उठाए हैं. पुलिस का कहना है कि नक्सली को पहले से बीमारी थी. इस मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस ने कहा है कि मृत नक्सली अरनपुर ब्लास्ट में शामिल था.जिसमें 10 जवान शहीद हुए थे. इसी केस में उसकी गिरफ्तारी हुई थी और पूछताछ की जा रही थी.
बेला भाटिया ने उठाए कई सवाल: मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से अधिवक्ता और सोशल एक्टिविस्ट बेला भाटिया ने नक्सली की मौत पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, "पोस्टमार्टम के बाद कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद मृत पोदिया की डेड बॉडी देखी है. परिजनों का कहना है कि पोदिया के सीने पर और पीठ पर चोट के निशान थे. मौत स्वाभाविक नहीं है. परिजनों को ऐसी आशंका है कि उसे मारा गया है. "इधर मामले में पुलिस की ओर से बीमारी होने की बात पर भी बेला भाटिया ने कहा कि, "वो बीमार था. लेकिन वो ठीक हो चुका था. वो स्वस्थ था."