दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एग्जाम फॉर्म पर GST, प्रियंका गांधी ने की BJP की आलोचना, कहा- सपनों को इनकम के सोर्स में बदला - PRIYANKA GANDHI

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर एक फॉर्म भी शेयर किया है, जिस पर 18 फीसदी जीएसटी लगा है.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 8 hours ago

नई दिल्ली:कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने उन माता-पिता के सपनों को इनकम के सोर्स में बदल दिया है, जिन्होंने अपने बच्चों को परीक्षा की तैयारी के लिए एक-एक पैसा बचाया था.

कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुल्तानपुर के कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट का एक परीक्षा फॉर्म शेयर किया, जिसमें दिखाया गया है कि एग्जाम फॉर्म पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगा गया है.

जीएसटी लगाकर घावों पर नमक छिड़कने का काम
प्रियंका गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भाजपा युवाओं को नौकरी नहीं दे सकती है, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाकर घावों पर नमक छिड़कने का काम जरूर कर रही है. अग्निवीर सहित हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर जीएसटी लगाया जा रहा है." उन्होंने कहा, "फॉर्म भरने के बाद अगर सरकार की विफलता या भ्रष्टाचार के कारण पेपर लीक हो जाता है, तो युवाओं का यह पैसा बर्बाद हो जाता है."

सपनों को कमाई का जरिया बनाया
प्रियंका गांधी ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाने और परीक्षा की तैयारी के लिए अपनी जान कुर्बान कर देते हैं और एक-एक पैसा बचाते हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके सपनों को कमाई का जरिया बना दिया है.

यह भी पढ़ें- हिंसा प्रभावित परभणी पहुंचे राहुल गांधी, दी श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details