नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने एक बार फिर फिलिस्तीन के लोगों का समर्थन किया है. वह सोमवार को 'फिलिस्तीन' लिखा हुआ बैग लेकर संसद पहुंचीं. इस तरह प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन की आजादी के सपोर्ट में आवाज उठाई. कांग्रेस महासचिव पहले भी गाजा में इजराइल की बमबारी के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं.
प्रियंका गांधी, जो हैंड बैग लेकर संसद पहुंचीं, उस पर लिखा था, 'फिलिस्तीन आजाद होगा'. साथ ही बैग पर तरबूज और सफेद कबूतर बने थे, जो शांति का प्रतीक है. तरबूज फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा फिलिस्तीनी की पहचान वाला स्कार्फ भी बैग पर बना था.
भाजपा ने प्रियंका गांधी के इस कदम पर सवाल उठाए हैं और मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया है. भाजपा प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार शुरू से ही तुष्टीकरण का बैग ढो रहा है. उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण के कारण ही कांग्रेस की चुनावों में हार हो रही है.
जून में प्रियंका गांधी ने गाजा में इजराइल की कार्रवाई को क्रूरता भरा नरसंहार बताया था और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, "सही सोच रखने वाले हर इंसान और दुनिया की हर सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे इजराइल के नरसंहार की निंदा करें और उन्हें रोकने के लिए मजबूर करें."