दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी 'फिलिस्तीन' लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं, भाजपा ने उठाए सवाल - PRIYANKA GANDHI

फिलिस्तीन के लोगों के समर्थन में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी एक बैग लेकर संसद पहुंचीं, जिस पर लिखा था कि 'फिलिस्तीन आजाद होगा'.

Priyanka Gandhi carries bag emblazoned with Palestine to Parliament bjp criticizes
प्रियंका गांधी 'फिलिस्तीन' लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2024, 4:29 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने एक बार फिर फिलिस्तीन के लोगों का समर्थन किया है. वह सोमवार को 'फिलिस्तीन' लिखा हुआ बैग लेकर संसद पहुंचीं. इस तरह प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन की आजादी के सपोर्ट में आवाज उठाई. कांग्रेस महासचिव पहले भी गाजा में इजराइल की बमबारी के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं.

प्रियंका गांधी, जो हैंड बैग लेकर संसद पहुंचीं, उस पर लिखा था, 'फिलिस्तीन आजाद होगा'. साथ ही बैग पर तरबूज और सफेद कबूतर बने थे, जो शांति का प्रतीक है. तरबूज फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा फिलिस्तीनी की पहचान वाला स्कार्फ भी बैग पर बना था.

भाजपा ने प्रियंका गांधी के इस कदम पर सवाल उठाए हैं और मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया है. भाजपा प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार शुरू से ही तुष्टीकरण का बैग ढो रहा है. उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण के कारण ही कांग्रेस की चुनावों में हार हो रही है.

जून में प्रियंका गांधी ने गाजा में इजराइल की कार्रवाई को क्रूरता भरा नरसंहार बताया था और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, "सही सोच रखने वाले हर इंसान और दुनिया की हर सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे इजराइल के नरसंहार की निंदा करें और उन्हें रोकने के लिए मजबूर करें."

वहीं, जब पत्रकारों ने बैग के बारे में सवाल किए तो कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह इस बारे में कई बार बता चुकी हैं कि उनके विचार क्या हैं. उन्होंने कहा, "मैं कैसे कपड़े पहनूंगी, इसे कौन तय करेगा."

'फिलिस्तीन' लिखा बैग संसद लाने पर भाजपा की आलोचना का जवाब देते हुए कहा "बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं...इस बारे में कुछ किया जाना चाहिए. इस बारे में बांग्लादेश सरकार से बात की जानी चाहिए...और उन्हें (भाजपा को) ऐसी बेकार बातें नहीं करनी चाहिए."

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिनों नई दिल्ली में फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी अबेद एलराज़ेग अबू जाजर ने प्रियंका गांधी को वायनाड उपचुनाव में जीत पर बधाई देने के लिए उनसे मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें-PM म्यूजियम ने राहुल गांधी को लिखा लेटर- नेहरू, लेडी माउंटबेटेन से संबंधित दस्तावेज वापस करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details