भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओडिशा के विकास में उनके प्रयासों की सराहना की और राज्य के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार हो रही चुनावी हार ने विपक्षी दलों के भीतर इतना गुस्सा भर दिया है कि वह अब देश के खिलाफ साजिश करने में जुट गए हैं और अपना गुस्सा जनता पर ही निकालने लगे हैं.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओडिशा यूनिट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों का एकमात्र मकसद किसी तरह देश की जनता को गुमराह कर सत्ता पर कब्जा होना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने पार्टी कार्यकर्ताओं में विश्वास भर दिया है और यही बीजेपी की विशेषता भी है.
'भाजपा सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार'
उन्होंने कहा, "विपक्षी दल भाजपा सरकार के खिलाफ सुबह शाम दुष्प्रचार करते रहते हैं. लेकिन जनता बीजेपी सरकार के कामों को देखकर उन्हें आशीर्वाद देने खुद मैदान में दौड़ पड़ती है." ओडिशा विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इसके कुछ महीने पहले तक बड़े-बड़े राजनीतिक विशेषज्ञ भाजपा को पूरी तरह से खारिज कर रहे थे और दावा कर रहे थे कि इस पूर्वी राज्य में भाजपा इतनी बड़ी ताकत नहीं हो सकती कि वह अपने बूते सरकार बना ले, लेकिन जब परिणाम आए सारे के सारे लोग...जो अपने आप को तीसमारखां मानते थे, सब के सब हैरान हो गए.