भदोही: भदोही: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, समाजवादी पार्टी औऱ तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि इन दिनों दुनिया भर के अखबार वाले, टीवी वाले हिंदुस्तान में चारों तरफ चुनाव का जायजा ले रहे हैं. लेकिन, वो हैरान हो जाते हैं कि इतनी गर्मी और लोकतंत्र के प्रति इतना अद्भुत प्यार उनके दिमाग में ही नहीं बैठ रहा है. गर्मी के मौसम में आपका ये उत्साह बता रहा है, भदोही के चुनाव की चर्चा आज पूरे प्रदेश में हो रही है.
पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि भदोही में ये टीएमसी कहां से आ गई? कांग्रेस का तो पहले से ही यूपी में कोई वजूद नहीं था, सपा भी अब मान चुकी है कि इस चुनाव में उसके लिए कुछ भी बचा नहीं है. इसलिए भदोही में ये सपा वाले मैदान छोड़कर भाग गए हैं. भदोही में सपा-कांग्रेस के लिए जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया है. इसलिए, ये भदोही में सियासी प्रयोग कर रहे हैं. ये यूपी में बंगाल की टीएमसी राजनीति का ट्रायल करना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी राजनीति यानी राम मंदिर को अपवित्र बताना, टीएमसी राजनीति यानी रामनवमी मनाने पर प्रतिबंध लगाना, टीएमसी राजनीति यानी बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देना, टीएमसी राजनीति यानी राजनीति की मुख्यधारा वोट जिहाद के अलावा कुछ नहीं, टीएमसी राजनीति यानी हिंदुओं की हत्या, दलितों-आदिवासियों का उत्पीड़न, टीएमसी राजनीति यानी महिलाओं पर अत्याचार। वहां टीएमसी के विधायक कहते हैं कि हिंदुओं को गंगा में डुबाकर मार देंगे।