इंदौर: राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू 2 दिन 18 सितंबर और 19 सितंबर को इंदौर दौरे पर रहेंगे. वे बुधवार को इंदौर पहुंचेगीं. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. बता दें कि यह पहला मौका है, जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर में ही रुकेंगी और इंदौर शहर उनकी मेजबानी करेगा. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है और गाइडलाइन जारी करते हुए नो फ्लाइंग जोन घोषित कर ड्रोन्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं.
रेसीडेंसी कोठी में रुकेंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति भवन से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राष्ट्रपति 18 सितंबर की शाम को इंदौर आएंगी. शाम को ही वे मृगनयनी एंपोरियम पहुंच कर उन कारीगरों से रूबरू होंगी, जिन्होंने अपने हुनर से नाम कमाया है. इसके बाद महामहिम राष्ट्रपति इन्दौर स्थित रेसीडेंसी कोठी में ही रात्रि विश्राम करेंगी. रेसीडेंसी कोठी को खूबसूरत तरीके से सजा दिया गया और राष्ट्रपति की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: |