उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

थोड़ी देर में खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट, धाम पहुंची मां गंगा की डोली, बेटी की तरह विदा हुईं देवी यमुना - gangotri yamunotri yatra 2024

Preparations completed for opening of doors of Gangotri and Yamunotri Dham उत्तराखंड की चारधाम यात्रा आज से शुरू हो गई है. केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं. अब थोड़ी देर में गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट भी खुलने वाले हैं. गंगोत्री और यमुनोत्री में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो चुका है. मां गंगा की डोली भी गंगोत्री धाम पहुंच चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 10, 2024, 8:52 AM IST

Updated : May 10, 2024, 10:14 AM IST

गंगोत्री यमुनोत्री धाम दर्शन (वीडियो- ईटीवी भारत)

उत्तरकाशी: अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आज शुक्रवार को यमुनोत्री और गंगोत्री धामों के कपाट भी खुल रहे हैं. धामों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. यमुनोत्री धाम के कपाट उद्घाटन के लिए मां यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली से मां यमुना की डोली धाम के लिए रवाना हो गई है.

बेटी की तरह विदा हुईं मां गंगा: वहीं कल भैरोंघाटी ​स्थित देवी मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची मां गंगा की उत्सव डोली यात्रा भी धाम के लिए रवाना हो चुकी है. चारधामों में पहले यमुनोत्री धाम के कपाट उद्घाटन के लिए शुक्रवार सुबह ही मां यमुना के शीतकालीन पड़ाव खरसाली ​स्थित मां यमुना मंदिर में पूजा अ​भिषेक किया गया. जिसके बाद सुबह सवा छह बजे मां यमुना की डोली ने अपने भाई शनि महाराज के साथ धाम के लिए प्रस्थान किया. इस अवसर पर ग्रामीणों ने मां यमुना को बेटी की तरह विदा किया. मां यमुना की डोली के यमुनोत्री धाम पहुंचने के बाद सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे.

गंगोत्री पहुंची मां की डोली: इधर, गंगोत्री धाम के कपाट उद्घाटन के लिए गत गुरुवार दोपहर 12:20 बजे ही मां गंगा के शीतकालीन पड़ाव मुखबा मुखीमठ से मां गंगा की डोली धाम के लिए रवाना हो गई थी. जिसने रात्रि में भैंरो घाटी ​स्थित देवी मंदिर में विश्राम किया. इसके बाद सुबह तड़के पूजा-अर्चना के बाद मां गंगा की उत्सव डोली यात्रा धाम के लिए रवाना हुई. सुबह 8.30 के करीब डोली गंगोत्री धाम पहुंच गई. जहां वि​धि विधान से पूजा अर्जना अ​भिषेक के बाद दोपहर 12:25 बजे अ​भिजीत मुहूर्त और अमृत बेला में धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे.

आज खुले केदारनाथ धाम के कपाट: इससे पहले आज उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए. सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर शुभ मुहूर्त में पूरे विधि विधान के साथ बाबा केदार के कपाट खोले गए. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सपरिवार केदारनाथ में मौजूद थे. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की मौजूदगी में केदारनाथ के कपाट खोले गए.इसके साथ ही उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : May 10, 2024, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details