मुंबई : एनसीपी (शरद पवार गुट) ने गुरुवार को महाराष्ट्र में भाजपा के संबंध में शरद पवार के रुख पर राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल के दावों को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया. प्रफुल्ल पटेल ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि जुलाई 2023 में अजीत पवार द्वारा सत्तारूढ़ महायुति सरकार में शामिल होने के लिए पार्टी को विभाजित करने के बाद, एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने भाजपा को "50 प्रतिशत" समर्थन देने का मन बना लिया था.
पटेल ने कहा, आखिरी समय में शरद पवार ने अपना मन बदल लिया और ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि अजित पवार के दो जुलाई, 2023 को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने एक पखवाड़े बाद अलग हुए गुट के नेताओं ने मुंबई और पुणे में शरद पवार से मुलाकात की, लेकिन आखिरी समय में शरद पवार अपने रुख से विचलित हो गए.
उधर, पटेल के बयानों को "सरासर झूठ" बताकर खारिज करते हुए राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि राकांपा नेता द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले लोगों के मन में भ्रम पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. तापसे ने बताया,“शरद पवार कई बार भाजपा को समर्थन देने से इनकार कर चुके हैं. यह राजनीतिक प्रतिबद्धताओं के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है.”