छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना पर फिर रार, मनसुख मांडविया के बयान के बाद कांग्रेस का वार - Political row over Mahtari Vandan
छत्तीसगढ़ में बजट संवाद करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री के महतारी वंदन योजना और सस्ता सोना वाले बयान पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा को घेरा है.
महतारी वंदन योजना पर घमासान (YOJANA IN CHHATTISGARH)
रायपुर: केंद्र सरकार के बजट के बाद ''छत्तीसगढ़ को क्या मिला'' इस विषय पर लगातार चर्चा हो रही है. केंद्रीय बजट के पेश होने के बाद छत्तीसगढ़ में बजट संवाद कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से जब यह पूछा गया की जो बजट दिया गया है, इसमें छत्तीसगढ़ के लिए क्या खास है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए योजनाओं में बहुत सारी सौगात दी गई है.
मनसुख मांडविया ने आम बजट के फायदे गिनाए: मनसुख मांडविया से जब पूछा गया कि महिलाओं को बजट में बहुत कुछ नहीं मिला. उनके किचन का बोझ बढ़ गया. इस पर मनसुख मांडवीया ने कहा कि सोने का भाव कम किया गया है. महतारी वंदन योजना से छत्तीसगढ़ की महिलाओं को पैसा दिया जा रहा है. इससे ज्यादा छत्तीसगढ़ की महिलाओं को क्या चाहिए.
"महिला हितैषी है बजट": मनसुख मांडविया ने कहा कि महिलाओं को दो चीज ज्यादा पसंद है. हमारी सरकार ने इस बार बजट में सोने का दाम कम किया है. छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना से महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिया जा रहा है.
दीपक बैज का मांडविया पर पलटवार: केंद्र सरकार के बजट और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया के बयान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सोना 1 रुपये सस्ता करके सोने का दाम 100 रुपये बढ़ा देना महंगाई के किस स्तर को बताता है. सोने के दाम में गिरावट जरूर आई है, लेकिन बाकी सामानों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है.
महतारी वंदन योजना पर गुमराह कर रही बीजेपी सरकार: दीपक बैज ने कहा कि महतारी वंदन योजना की बात कर छत्तीसगढ़ की जनता को बीजेपी की सरकार भ्रम में डाल रही है. सोने के भाव में जो कमी आई है, वह इतनी बड़ी भी नहीं है. महतारी वंदन योजना के लिए जो बातें भाजपा कह रही है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है.
''महतारी वंदन योजना के नाम पर जनता को ठगने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के नाम पर लूट मची हुई है.''-दीपक बैज, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
इस तरह एक बार फिर छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने है.