चंदौली:उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चकिया कोतवाली थाना इलाके के मंगरौर गांव में शुक्रवार की देर रात साढ़े दस बजे गिट्टी लदी अनियंत्रित बोगा ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशन(18) नाम के युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ड्राइवर के फरार होने से मौके पर मौजूद पीआरबी जवानों की जमकर पिटाई कर दी.
मारपीट की जानकारी मिलने पर सैदूपुर चौकी प्रभारी दुर्गा दत्त यादव मौके पर पुलिस टीम को लेकर पहुंचे जिसके बाद पीआरबी के जवानों की जान बच पाई. वहीं ग्रामीणों ने शव को मंगला मां मंदिर के समीप सड़क पर रखकर रात में ही चक्का जाम कर दिया. देर रात मान मनौवल के बाद ग्रामीण माने और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिए भेजा गया.
बताया जा रहा है कि, मंगरौर गांव निवासी पीआरडी जवान रमाशंकर साहनी के बेटा किशन इलिया-चकिया मार्ग पर अपने घर से कुछ दूरी पर साथियों के साथ सीएनजी ऑटो के पास खड़ा था. तभी तेज रफ्तार में बड़े डाला वाली ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर सैदूपुर की तरफ भाग रहा था. वहीं किशन की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर का पीछा कर बरहुआ गांव के पास पकड़ लिया. वहीं ड्राइवर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया.