नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम शनिवार को दोबारा सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त के संबंध में जांच कर रही क्राइम ब्रांच आज जब मुख्यमंत्री के घर पर पहुंची तो नोटिस देने को लेकर आप के मीडिया हेड जैस्मिन शाह से तीखी बहस हो गई. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 10 बजे के करीब क्राइम ब्रांच की टीम मुख्यमंत्री निवास पर पहुंची थी और दोपहर एक बजे तक वहां पर नोटिस मुख्यमंत्री के ही हाथ में देने को लेकर अड़ी रही.
जबकि इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से मीडिया हेड जैस्मिन शाह बाहर आए. उन्होंने क्राइम ब्रांच के एसीपी पंकज अरोड़ा से नोटिस मांगा. लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया. तब जैस्मिन शाह ने कहा कि ऐसा किस कानून में लिखा है कि नोटिस मुख्यमंत्री को ही दिया जाए. इस दौरान क्राइम ब्रांच के एसीपी बार-बार कहते रहे कि वह मीडिया के सामने नहीं बल्कि अंदर जाकर बात करें लेकिन जैस्मिन शाह के लिए तैयार नहीं हुए. बता दें कि इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी. तब भी पुलिस टीम CM से नहीं मिल पाई थी, क्योंकि केजरीवाल शादी अटेंड करने चले गए थे.
यह भी पढ़ें-BJP के खिलाफ AAP का हल्ला-बोल, केजरीवाल बोले- इनके पाप का घड़ा भर गया है...