हल्द्वानी (उत्तराखंड): 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने अयाज अहमद समेत चार उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. वहीं हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक समेत तीन उपद्रवियों की तलाश अब भी जारी है. हल्द्वानी पुलिस अब तक 78 उपद्रवियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि फरार चल रहे उपद्रवी अयाज अहमद पुत्र हाफिज शकील निवासी वार्ड नंबर 26 को हिंसा के 15वें दिन गिरफ्तार कर लिया है. अयाज के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी पुलिस कर चुकी है.
इसके अलावा पुलिस ने बनभूलपुरा थाने में आगजनी और क्षेत्र में हिंसा भड़काने के आरोपी वार्ड नंंबर 31 निवासी मोहम्मद समीर पुत्र चांद, वार्ड नंंबर 32 निवासी जावेद कुरैशी और नगर निगम की ओर से हिंसा में दर्ज कराए गए मामले में मोहम्मदी चौक निवासी मोहम्मद फिरोज पुत्र अहमद रजा को गिरफ्तार किया है. एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि वांटेड अब्दुल मलिक, अब्दुल मोईद और रईस उर्फ दत्तू के खिलाफ दबिश की कार्रवाई जारी है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस करीब 5000 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ पूर्व मुकदमा दर्ज कर चुकी है. सीसीटीवी वीडियो, फोटो के आधार पर हिंसा के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. हिंसा में कई महिलाएं भी शामिल थी, जिनकी तलाश की जा रही है. महिलाओं की गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगाई गई है.