उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी हिंसा का मोस्ट वांटेड अयाज समेत चार गिरफ्तार, मास्टरमाइंड और बुर्के वाली महिलाओं की तलाश तेज

Haldwani Violence हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा के बाद पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने अयाज अहमद समेत चार उपद्रवियों को अरेस्ट किया है. वहीं पुलिस ने हिंसा में शामिल बुर्के वाली महिलाओं की भी तलाश तेज कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 23, 2024, 9:57 AM IST

Updated : Feb 23, 2024, 2:18 PM IST

हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस आरोपियों पर कर रही कार्रवाई

हल्द्वानी (उत्तराखंड): 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने अयाज अहमद समेत चार उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. वहीं हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक समेत तीन उपद्रवियों की तलाश अब भी जारी है. हल्द्वानी पुलिस अब तक 78 उपद्रवियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि फरार चल रहे उपद्रवी अयाज अहमद पुत्र हाफिज शकील निवासी वार्ड नंबर 26 को हिंसा के 15वें दिन गिरफ्तार कर लिया है. अयाज के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी पुलिस कर चुकी है.

अयाज अहमद को पुलिस ने किया था वांटेड घोषित

इसके अलावा पुलिस ने बनभूलपुरा थाने में आगजनी और क्षेत्र में हिंसा भड़काने के आरोपी वार्ड नंंबर 31 निवासी मोहम्मद समीर पुत्र चांद, वार्ड नंंबर 32 निवासी जावेद कुरैशी और नगर निगम की ओर से हिंसा में दर्ज कराए गए मामले में मोहम्मदी चौक निवासी मोहम्मद फिरोज पुत्र अहमद रजा को गिरफ्तार किया है. एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि वांटेड अब्दुल मलिक, अब्दुल मोईद और रईस उर्फ दत्तू के खिलाफ दबिश की कार्रवाई जारी है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस करीब 5000 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ पूर्व मुकदमा दर्ज कर चुकी है. सीसीटीवी वीडियो, फोटो के आधार पर हिंसा के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. हिंसा में कई महिलाएं भी शामिल थी, जिनकी तलाश की जा रही है. महिलाओं की गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगाई गई है.

गौर है कि बनफूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा में उपद्रवियों ने जमकर पथराव और आगजनी की. जिसमें 300 से अधिक लोग घायल हुए थे, जबकि आगजनी और हिंसा में 8 करोड़ से अधिक की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. पुलिस और उपद्रवियों के बीच हुई फायरिंग में पांच लोगों की जान भी गई है. हिंसा के अन्य आरोपियों की पुलिस धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. हिंसा का मुख्य आरोपी मोस्ट वांटेड अब्दुल मलिक और उसका बेटा मोईद अभी भी फरार चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 23, 2024, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details