तिरुनेलवेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी जिले के अंबासमुद्रम में होने वाली बैठक में तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी और तेनकासी के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. भाजपा ने पार्टी नेता पोन राधाकृष्णन को कन्याकुमारी से और नैनार नागेंद्रन को तिरुनेलवेली से मैदान में उतारा है.
लोकसभा चुनाव-2024: पीएम मोदी तमिलनाडु में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित - Lok Sabha Election2024 - LOK SABHA ELECTION2024
PM Modi to address election rally in TN: लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इसे देखते हुए पीएम मोदी दक्षिण के राज्यों में धुआंधार प्रचार अभियान में जुटे हैं. पीएम मोदी सोमवार को तमिलनाडु के लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
![लोकसभा चुनाव-2024: पीएम मोदी तमिलनाडु में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित - Lok Sabha Election2024 PM Modi to address election rally in TN (Photo ETV Network)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-04-2024/1200-675-21226663-thumbnail-16x9-pm-modi.jpg)
Published : Apr 15, 2024, 10:22 AM IST
तमिलनाडु के मक्कल मुनेत्र कड़गम के जॉन पांडियन ओपी भाजपा के कमल प्रतीक चिंन्ह से तेनकासी (SC) सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर अप्रैल को चुनाव होंगे. बता दें कि बीजेपी की ओर से चुनाव घोषणापत्र रविवार को जारी कर दिया गया. इसमें गरीबों, युवाओं और किसानों पर विशेष ध्यान दिया गया है.
महिलाओं के लिए भी विशेष प्रावधान है. इस घोषणापत्र के बल पर पार्टी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के प्रयास में जुटी है. बीजेपी की ओर से इस बार चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करने का नारा दिया जा रहा है. हालांकि, यह नारा दक्षिण भारत के लिए चुनौतिपूर्ण होगा. दक्षिण के राज्यों में पार्टी की स्थिति उत्तर भारत के मुकाबले काफी कमजोर है. इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और आंध्र जैसै राज्यों पर फोकस किया है. पिछले कुछ महीनों में पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों की इन राज्यों में धुआंधार रैली और जनसभा हुई और आगे भी इसी तरह का कार्यक्रम है.