दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

RBI के आज पूरे हुए 90 साल, PM मोदी करेंगे कार्यक्रम को संबोधित - 90 years of RBI - 90 YEARS OF RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 1 अप्रैल, 2024 को अपने 90वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में रिजर्व बैंक के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

PM Modi
पीएम मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 1, 2024, 10:53 AM IST

मुंबई:देश और प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते पूरा माहौल चुनावी हो गया है. राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. इसी बीच एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई में रिजर्व बैंक के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके चलते मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में रिजर्व बैंक के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 1 अप्रैल, 2024 को अपने 90वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. पिछले 90 वर्षों में RBI की यात्रा...नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में एक सफल घुड़दौड़ का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मोदी करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा. चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई आ रहे हैं, इसलिए पिछले दो दिनों से मुंबई में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नरीमन पॉइंट क्षेत्र में सड़कों को साफ और सुंदर बनाया गया है. जिस रास्ते पर मोदी जा रहे हैं वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

2 महीने में चौथी बार महाराष्ट्र में मोदी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 2 महीने में चौथी बार महाराष्ट्र आ रहे हैं. मोदी इससे पहले राष्ट्रीय युवा महोत्सव के मौके पर नासिक गए थे. इसके बाद उन्होंने सोलापुर का भी दौरा किया. इसके बाद वह अटल सेतु के लोकार्पण समारोह के लिए मुंबई आए. इस अवसर पर उन्होंने 50 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details