मुंबई:देश और प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते पूरा माहौल चुनावी हो गया है. राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. इसी बीच एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई में रिजर्व बैंक के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके चलते मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में रिजर्व बैंक के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 1 अप्रैल, 2024 को अपने 90वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. पिछले 90 वर्षों में RBI की यात्रा...नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में एक सफल घुड़दौड़ का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मोदी करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा. चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई आ रहे हैं, इसलिए पिछले दो दिनों से मुंबई में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नरीमन पॉइंट क्षेत्र में सड़कों को साफ और सुंदर बनाया गया है. जिस रास्ते पर मोदी जा रहे हैं वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.