नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंच चुके हैं. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. बता दें, आज सुबह पीएम मोदी कुवैत के लिए रवाना हुए थे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत का दौरा कर रहे हैं.
बता दें, यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साल 1981 में कुवैत का दौरा किया था. उसके बाद उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 2009 ने यात्रा की थी.
जानें पीएम मोदी का दो दिन का कार्यक्रम
पीएम मोदी 2 घंटे 20 मिनट बाद कुवैत पहुंच जाएंगे. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पीएम मोदी की कुवैत यात्रा की शुरुआत एक श्रमिक शिविर में रुकने से होगी, जहां प्रधानमंत्री भारतीय श्रमिकों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी शेख साद अल अब्दुल्लाह इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जाएंगे, जहां वे भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. वहीं, अगले दिन पीएम मोदी एक आधिकारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जिसमें कुवैत के क्राउन प्रिंस के साथ मुलाकात करेंगे.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच ऊर्जा, हाइड्रोकार्बन समेत तमाम मुद्दों पर बातचीत होगी. इसके साथ-साथ दोनों देश स्थानीय करेंसी में बिजनेस करने को लेकर भी अहम बैठक में शामिल होंगे. पीएम मोदी के कुवैत दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में गर्माहट आएगी. वहीं, भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए तमाम तैयारियां भी की हैं. यहां के लोग काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. बता दें, कुवैत में करीब दस लाख भारतीयों की संख्या है.
पढ़ें:पीएम मोदी की गल्फ डिप्लोमेसी: कुवैत यात्रा से ऊर्जा और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद