नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से रवाना हुए. वहीं देर रात पीएम मोदी पेरिस पहुंच गए. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे, जहां वे एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करने के लिए अमेरिका के लिए रवाना होंगे.
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पहली मुलाकातः राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी. इससे पहले, पीएम मोदी ने जून 2017 में यूएसए का दौरा किया था. फरवरी 2020 में राष्ट्रपति ट्रंप की भारत की राजकीय यात्रा की मेजबानी की थी. दोनों नेताओं के बीच 6 नवंबर 2024 और 27 जनवरी 2025 को फोन पर भी बात हुई थी. हाल में अमेरिका से भेजे गये अवैध प्रवासी भारतीयों के बाद यह यात्रा और भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
रात्रि भोज में होंगे शामिलः पीएम मोदी सोमवार शाम को पेरिस पहुंचने के बाद, राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा एलिसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज में भाग लेंगे. जिसका आयोजन सरकार प्रमुखों और राष्ट्र प्रमुखों के सम्मान में किया जा रहा है. इस रात्रिभोज में बड़ी संख्या में तकनीकी क्षेत्र के सीईओ और शिखर सम्मेलन में आमंत्रित अन्य कई विशिष्ट व्यक्तियों के भी शामिल होने की संभावना है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी 11 फरवरी को राष्ट्रपति मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे.