नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार दो दिनों के दौरे पर भूटान पहुंच गए. अब से कुछ देर पहले पारो हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बता दें, आज सुबह पीएम मोदी भूटान के लिए रवाना हुए थे. दो दिनों के कार्यक्रम के बाद पीएम शनिवार को स्वदेश वापस लौटेंगे. बता दें, पीएम मोदी का भूटान दौरा भारत सरकार की 'पड़ोसी प्रथम नीति' पर जोर देने के सिलसिले में है. बता दें, पहले यह दौरा गुरुवार से शुरू होने वाला था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते यह एक दिन टल गया.
पीएम मोदी ने अपने भूटान दौरे को लेकर सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट भी लिखा है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वह भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उन्होंने आगे लिखा कि मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधान मंत्री @tsheringtobgay के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं.