दिल्ली

delhi

आजादी के बाद पहली बार देश को मिली मजबूत सरकार:अमित शाह - PM MODI GOVT FIRST 100 DAYS

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2024, 11:23 AM IST

Updated : Sep 17, 2024, 12:00 PM IST

Amit Shah On first 100 days third term Modi government: पीएम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की उपलब्धियों को उजागर किया गया. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार की तारीफ की.

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (ANI VIDEO)

नई दिल्ली:पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे होने के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी गई.

पीएम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि भारत दुनिया में उत्पादन का केंद्र बन गया है. दुनिया के कई देश हमारे डिजिटल इंडिया अभियान को समझना चाहते हैं और इसे अपने विकास का आधार बनाना चाहते हैं. हम अनुशासन लाए और अर्थव्यवस्था के सभी 13 मापदंडों में आगे बढ़े.

अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत का भविष्य उज्ज्वल

दुनिया मान रही है कि अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत का भविष्य उज्ज्वल है. आजादी के बाद पहली बार दुनिया ने ऐसी सरकार देखी जिसकी विदेश नीति में भारत की रीढ़ थी. 60 करोड़ भारतीयों को घर, शौचालय, गैस, पीने का पानी, बिजली, 5 किलो मुफ्त राशन और 5 लाख तक की स्वास्थ्य सेवाएं मिलीं. हमारा लक्ष्य है कि जब हम अगली बार चुनाव में जाएं तो ऐसा कोई न हो जिसके पास घर न हो.'

देश में राजनीतिक स्थिरता का माहौल आया

अमित शाह ने कहा, 'भारत में विकास, सुरक्षा और गरीबों के कल्याण के लिए 10 साल समर्पित करने के बाद, भारत के लोगों ने भाजपा और उसके सहयोगी दलों को जनादेश दिया. यह पिछले 60 वर्षों में पहली बार हुआ. इससे देश में राजनीतिक स्थिरता का माहौल आया है. हमने नीतियों के क्रियान्वयन को देखा है. पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को मजबूत करके एक सशक्त भारत की स्थापना करने में सफल रही है. पीएम मोदी नई शिक्षा नीति लेकर आए जिसमें हमारी प्राचीन शिक्षा प्रणाली और आधुनिक शिक्षा शामिल है, जो हमारी क्षेत्रीय भाषाओं को भी सम्मान देती है.'

मणिपुर के हालात

मणिपुर के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'हमने समस्या की जड़, भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने का काम शुरू कर दिया है. 30 किलोमीटर की बाड़ लगाने का काम पूरा हो चुका है. केंद्र सरकार ने पूरी 1500 किलोमीटर की सीमा पर बाड़ लगाने के लिए बजट स्वीकृत किया है.'

शाह ने कहा, 'रणनीतिक स्थानों पर सफलतापूर्वक सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. घुसपैठ को रोकने के लिए हमने भारत और म्यांमार के बीच हुए समझौते को रद्द कर दिया. इसके तहत लोगों की आवाजाही की अनुमति थी और अब भारत में प्रवेश केवल वीजा के जरिए ही दिया जाता है. हाल ही में तीन दिनों तक हिंसा चली, इसके अलावा पिछले 3 महीनों में कोई बड़ी घटना नहीं हुई.'

केंद्रीय मंत्री ने कहा,'हमें उम्मीद है कि हम स्थिति को नियंत्रण में लाएंगे. हम दोनों स्थानीय जनजातियों से बातचीत कर रहे हैं. क्योंकि यह नस्लीय हिंसा है. इसलिए जब तक उनके बीच बातचीत नहीं होगी, इसका कोई समाधान नहीं हो सकता. हम कुकी समूहों और मैतेई समूहों से बात कर रहे हैं. हमने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एक रोडमैप बनाया है.'

वक्फ (संशोधन) विधेयक

वक्फ (संशोधन) विधेयक अमित शाह ने कहा, 'वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, संरक्षण और दुरुपयोग के लिए प्रतिबद्ध है. इसे आने वाले दिनों में संसद में पारित किया जाएगा.'

ये भी पढ़ें-मणिपुर को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान, लोगों को आसानी से मिलेंगे जरूरी सामान
Last Updated : Sep 17, 2024, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details