नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने शुक्रवार को भारत के कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड से सम्मानित किया. भारत मंडपम में आयोजित इस अवार्ड समारोह में पीएम मोदी ने लोकगायिका मैथलि ठाकुर, कहानीकार कीर्तिका गोविंदासामी और कथावाचक जया किशोरी समेत कई युवाओं को इस अवार्ड से सम्मानित किया. बता दें, इस अवार्ड की शुरुआत पहली बार की गई है.
'ग्रीन चैंपियन' कैटेगरी में प्रवेश पांडे को सम्मानित किया गया, जबकि कीर्तिका गोविंदसामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का अवार्ड दिया गया. वहीं, गायिका मैथिली ठाकुर को ‘कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर' का अवार्ड मिला. IT कैटेगरी में गौरव चौधरी और यात्रा क्षेत्र के लिए कामिया जानी को अवार्ड दिया गया. राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार कथा वाचन, सामाजिक बदलाव, पर्यावरणीय संवहनीयता और शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का प्रयास है. इसका उद्देश्य सकारात्मक बदलाव के लिए रचनात्मकता को प्रोत्साहन देना है.