दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश के कई युवाओं को पीएम मोदी ने किया 'नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड' से सम्मानित - National creators award 2024

National creators award 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत मंडपम में पहली बार नेशनल क्रिएटर्स से देश के कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया. बता दें, इस अवार्ड की शुरुआत पहली बार की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

National creators award 2024
पीएम मोदी

By PTI

Published : Mar 8, 2024, 1:06 PM IST

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने शुक्रवार को भारत के कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड से सम्मानित किया. भारत मंडपम में आयोजित इस अवार्ड समारोह में पीएम मोदी ने लोकगायिका मैथलि ठाकुर, कहानीकार कीर्तिका गोविंदासामी और कथावाचक जया किशोरी समेत कई युवाओं को इस अवार्ड से सम्मानित किया. बता दें, इस अवार्ड की शुरुआत पहली बार की गई है.

'ग्रीन चैंपियन' कैटेगरी में प्रवेश पांडे को सम्मानित किया गया, जबकि कीर्तिका गोविंदसामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का अवार्ड दिया गया. वहीं, गायिका मैथिली ठाकुर को ‘कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर' का अवार्ड मिला. IT कैटेगरी में गौरव चौधरी और यात्रा क्षेत्र के लिए कामिया जानी को अवार्ड दिया गया. राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार कथा वाचन, सामाजिक बदलाव, पर्यावरणीय संवहनीयता और शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का प्रयास है. इसका उद्देश्य सकारात्मक बदलाव के लिए रचनात्मकता को प्रोत्साहन देना है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार के लिए अनुकरणीय सार्वजनिक सहभागिता सामने आई है. पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे. इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल सर्जकों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए. इसके बाद, तीन अंतरराष्ट्रीय सर्जक सहित 23 विजेताओं का निर्णय किया गया.

बयान में कहा गया कि यह जबरदस्त सार्वजनिक जुड़ाव इस बात का प्रमाण है कि पुरस्कार वास्तव में लोगों की पसंद को प्रदर्शित करता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details