सेला टनल के उद्घाटन पर पीएम मोदी बोले- हमने पूर्वोत्तर में पांच साल में जो किया, उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लगते
Sela Tunnel Inaugurated : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार की पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों को हासिल करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते. पढ़ें पूरी खबर...
ईटानगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के बैसाखी में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी सेला टनल का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में पूर्वोत्तर में जिस तरह का काम किया है, उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते.
कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने सीमावर्ती क्षेत्रों को अविकसित रखने की कोशिश की. सेला टनल पहले भी बनाई जा सकती थी, लेकिन उनकी प्राथमिकता अलग थी. वे सोचते थे कि अरुणाचल में केवल दो लोकसभा सीटें हैं, इतना काम क्यों करें... पीएम ने आगे कहा कि मैं लोगों से वादा करता हूं सेला में मैं अपने तीसरे कार्यकाल में फिर से आऊंगा.
पीएम ने अरुणाचल प्रदेश की जनता से यह भी कहा कि आपके बच्चे किस हाल में हैं इसकी परवाह इन्होंने कांग्रेस और INDIA गठबंधन कभी नहीं की और ना ही कभी करेंगे. पीएम ने आगे कहा कि एक तरफ मोदी विकसित भारत के निर्माण के लिए एक-एक ईंट जोड़ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के INDIA गठबंधन के परिवारवादी नेताओं ने मोदी पर हमले बढ़ा दिए हैं और आज कल लोग पूछ रहे हैं कि मोदी का परिवार कौन है?
पीएम मोदी ने विपक्ष प्रहार करते हुए कहा कि कान खोलकर सुन लो गाली देने वालों, अरुणाचल के पहाड़ों में रहने वाले हर व्यक्ति कह रहे हैं कि वे मोदी का परिवार हैं.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूर्वोत्तर में 55,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सेला टनल भी शामिल है जो अरुणाचल प्रदेश के तवांग तक हर मौसम में संपर्क सुविधा उपलब्ध कराएगी. प्रधानमंत्री ने ईटानगर में एक कार्यक्रम में मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.
एक बयान के अनुसार, करीब 825 करोड़ रुपये की लागत से बनी सेला टनल इंजीनियरिंग का एक चमत्कार है. यह अरुणाचल प्रदेश में बालीपारा-चारीद्वार-तवांग रोड पर सेला दर्रे से गुजरते हुए तवांग तक हर मौसम में संपर्क उपलब्ध कराएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 2019 में इस परियोजना की नींव रखी थी और यह क्षेत्र में न केवल तेज और अधिक प्रभावी परिवहन मार्ग उपलब्ध कराएगी बल्कि चीन के साथ लगती सीमा के समीप स्थित होने के कारण देश के लिए सामरिक महत्व की भी है.
प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश राज्य परिवहन की एक बस को हरी झंडी दिखाकर सेला सुरंग का उद्घाटन किया. यह बस इस सुरंग से गुजरी. कुल मिलाकर मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने लोअर दिबांग वैली जिले में दिबांग बहुउद्देशीय पनबिजली परियोजना की नींव रखी, जिसे 31,875 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. यह देश में सबसे बड़ा बांध होगा. उन्होंने कई सड़कों के निर्माण, पर्यावरण तथा पर्यटन परियोजनाओं और स्कूलों को उन्नत बनाने की परियोजनाओं की भी नींव रखी.