दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या से दिल्ली लौटते ही पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, 'एक करोड़ घरों पर लगेंगे रूफटॉप सोलर' - सूर्योदय योजना

One crore Rooftop Solar Panel : अयोध्या से नई दिल्ली लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलर सिस्टम को लेकर बड़ी घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि पीएम सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

rooftop solar
रूफटॉप योजना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2024, 6:54 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 5:02 PM IST

नई दिल्ली : रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का निर्णय लिया है. इसे प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत कार्यान्वित किया जाएगा.

सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो. अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.'

पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या से लौटने के बाद उन्होंने सबसे पहला निर्णय रूपटॉल सोलर को लेकर किया है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से आम लोगों को फायदा होगा. पीएम ने कहा कि सोलर पैनल लगने एक करोड़ घरों को फायदा पहुंचेगा. वैसे आपको बता दें कि मोदी सरकार रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर बहुत ही पॉजिटिव रही है. उनकी सरकार ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं. उनका यह निर्णय प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत लिया गया है.

पीएम ने कहा कि इस योजना के तहत गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचेगा, उनका बिजली बिल कम होगा और देश ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.

ये भी पढ़ें :अयोध्या में तिरुपति मंदिर से भी अधिक संख्या में आ सकते हैं पर्यटक

Last Updated : Jan 29, 2024, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details