दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत निश्चित तौर पर तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा: मोदी - भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024

PM in Bharat Mobility Global Expo: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत का दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उक्त बातें भारत मोबिलिटी वैश्विक प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए कहीं.

Bharat Mobility Global Expo
प्रधानमंत्री मोदी आज भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो को संबोधित करेंगे

By PTI

Published : Feb 2, 2024, 6:53 AM IST

Updated : Feb 2, 2024, 7:11 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल में यह निश्चित रूप से दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. इस साल अप्रैल-मई में आम चुनाव होने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने यहां 'भारत मोबिलिटी' वैश्विक प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए ट्रक और टैक्सी चालकों के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे पहले चरण में 1,000 आधुनिक विश्राम गृह बनाए जाने की भी घोषणा की.

उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत का दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनना निश्चित है.' मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले करीब 10 साल में 12 करोड़ वाहन बिके थे. लेकिन 2014 के बाद से देश में 21 करोड़ से अधिक वाहन बेचे जा चुके हैं.

उन्होंने कहा कि 10 साल पहले करीब 2,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे थे जबकि अब 12 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में यात्री वाहनों के मामले में लगभग 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भारत की प्रगति का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा, 'हम समुद्र और पहाड़ों को चुनौती देते हुए रिकॉर्ड समय में इंजीनियरिंग करिश्मा तैयार कर रहे हैं. अटल सुरंग से लेकर अटल सेतु तक, भारत का ढांचागत विकास नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 10 साल में, 75 नये हवाई अड्डे बनाए गए हैं. लगभग चार लाख ग्रामीण सड़कें बनाई गई हैं.' उन्होंने उद्योग जगत से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कच्चे माल का उपयोग करके बैटरी बनाने के लिए अनुसंधान और विकास को आगे बढ़ाने को भी कहा.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ओडिशा और असम का दौरा करेंगे, करेंगे परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

Last Updated : Feb 2, 2024, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details