नई दिल्ली:दिल्ली की रामलीला मैदान में आज इंडिया गठबंधन की महारैली हो रही है इस रैली को तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ नाम दिया गया है. जिसमें इंडिया गठबंधन के तमाम राजनीतिक दलों से जुड़े हुए बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. रामलीला मैदान में हो रही इस महारैली में देशभर के अलग-अलग राज्यों से लोग पहुंचे हैं. रामलीला मैदान में पहुंचे लोगों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की है.
उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब झारखंड जैसे अलग-अलग राज्यों से पहुंचे इंडिया गठबंधन के समर्थकों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा है कि केंद्र की सरकार ठीक नहीं कर रही है. लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. हनन किया जा रहा है देश के अंदर तानाशाही शासन चल रहा है. पंजाब से आए गर्मु सिंह ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार अच्छा नहीं कर रही है विपक्ष के नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेजा जा रहा है खासतौर पर गरीबों के मसीहा अरविंद केजरीवाल को झूठे मामलों में फंसाया गया है.
वहीं, हरियाणा से रामलीला मैदान पहुंची महिला कार्यकर्ता सूरज अहलावत ने बताया कि आज हम लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में यहां पर पहुंचे है. किस प्रकार से शराब घोटाल के झूठे मामले में बीजेपी ने उन्हें फंसाया है. देश के अंदर संविधान को खत्म करने की केंद्र सरकार कोशिश कर रही है. हमारा सरकार से यही निवेदन है कि संविधान के साथ खिलवाड़ ना करें. देश के अंदर प्रजातंत्र है लेकिन केंद्र की सरकार तानाशाही से शासन चला रही है. जब उनकी पार्टी में लोग आते हैं तो वहां भ्रष्टाचार के आरोपों से धुल जाते हैं जबकि विपक्ष पार्टी के लोगों को झूठे मामलों में फंसा कर जेल भेजा जा रहा है.