लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन के गेट पर कोई भी प्रदर्शन ना करे.
लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राहुल को निलंबित करने की मांग - PARLIAMENT WINTER SESSION 2024
Published : 12 hours ago
|Updated : 10 hours ago
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. अभी तक संसद की कार्यवाही संतोषजनक नहीं रही है. हर दिन दोनों सदनों में काफी हंगामा होता आया है. आज भी सत्र हंगामेदार होने की उम्मीद है. बता दें, गुरुवार को संसद परिसर में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के बीच तीखी तकरार देखने को मिली थी. इसी मुद्दे को लेकर आज विपक्षी और सत्ताधारी दल विरोध-प्रदर्शन कर सकते हैं. बीजेपी ने जहां नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर एनडीए सांसदों को धक्का मारे जाने का आरोप लगाया. वहीं, कांग्रेस ने भी ऐसे ही आरोप लगाए. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों दलों ने एकदूसरे के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई. दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है.
LIVE FEED
दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू
राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित करने की मांग
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन के अपमान का नोटिस दिया है. बीजेपी सांसद ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को यह नोटिस भेजा है. उन्होंने नोटिस में गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर एक्स प्लेटफॉर्म पर चलाने का आरोप लगाया है. विशेषाधिकार हनन का नोटिस स्पीकर को सौंपा गया है और इसे समिति के पास भेजने की अपील भी की गई है. वहीं कहा गया कि फैसला आने तक राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित कर दिया जाए.
सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि मैं हादसे की गवाह हूं.
संसद में गुरुवार को सांसदों के बीच हुई झड़प पर सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि यह मानव निर्मित घटना थी. वे लोगों को सीढ़ियां चढ़ने से रोक रहे थे. मैं इसकी गवाह हूं. वे लोगों को रोक रहे थे. आप सीढ़ियों को कैसे ढक सकते हैं? वे धक्का-मुक्की कर रहे थे.
डिंपल यादव ने भी बीजेपी से माफी मांगने को कहा
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि भाजपा सांसद माफी मांगें क्योंकि उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है जो देश के हर नागरिक के लिए आदर्श हैं. गुरुवार को संसद में हुए विवाद पर कांग्रेस की शिकायत पर उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ़ एक पक्ष के साथ आगे बढ़ती है. वह कभी भी भारत के संविधान, लोकतंत्र और उसके लोगों के साथ आगे नहीं बढ़ती. मुझे लगता है कि भाजपा को कल के टकराव के लिए माफी मांगनी चाहिए क्योंकि इसके लिए सिर्फ़ भाजपा सरकार और भाजपा सांसद ही ज़िम्मेदार हैं.
एनडीए का प्रदर्शन शुरू, कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर के अपमान का आरोप
एनडीए सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया.
विजय चौक पर कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, प्रियंका ने साधा निशाना
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पूरा देश देख रहा है, उन्होंने राहुल गांधी पर कई आरोप लगाए हैं. वे नई एफआईआर लाते हैं और झूठ बोलते हैं...यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है.
घायल बीजेपी सांसदों का इलाज जारी
भारतीय जनता पार्टी के दोनों घायल सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत का अभी भी इलाज जारी है. दोनों राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी आज कांग्रेस संसद परिसर में प्रदर्शन करेंगे. जानकारी मिली है बीजेपी सांसद गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन करेंगे. वहीं कांग्रेस नेता एक मार्च निकालेंगे. ये सभी लोग सुबह 10 बजे के करीब विजय चौक से संसद तक मार्च निकालेंगे.