प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमारा संविधान सुरक्षा कवच है. ऐसा सुरक्षा कवच जो नागरिकों को सुरक्षित रखता है - यह न्याय का, एकता का, अभिव्यक्ति के अधिकार का कवच है. यह दुखद है कि 10 साल में बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के साथियों ने इस कवच को तोड़ने की पूरी कोशिश की है. संविधान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय का वादा करता है. ये वादे सुरक्षा कवच हैं और इसे तोड़ने का काम शुरू हो गया है. लेटरल एंट्री और निजीकरण के जरिए यह सरकार आरक्षण को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.
लोकसभा में प्रियंका गांधी का पहला भाषण, बोला- भारत का संविधान संघ का विधान नहीं - WINTER SESSION 2024
Published : 7 hours ago
|Updated : 26 minutes ago
नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र 2024 25 नवंबर से जारी है. हर दिन लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा होता है. अभी तक एक भी दिन सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से नहीं चल सकी है. आज शुक्रवार को कार्यवाही का 14वां दिन है. बता दें, आज शुक्रवार और शनिवार 14 दिसंबर को संविधान दिवस पर चर्चा होनी है. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक 11 से 12 बजे तक प्रश्नकाल का समय निश्चित है. उसके बाद से चर्चा शुरू होगी. सत्ता पक्ष की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद तमाम नेता भाग लेंगे.
LIVE FEED
सुरक्षा कवच है हमारा संविधान
संभल घटना का किया जिक्र
लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि संभल के शोकाकुल परिवारों से कुछ लोग हमसे मिलने आए थे. उनमें दो बच्चे थे -अदनान और उजैर. उनमें से एक मेरे बेटे की उम्र का था और दूसरा उससे छोटा, 17 साल का. उनके पिता एक दर्जी थे. दर्जी का बस एक ही सपना था - कि वह अपने बच्चों को पढ़ाएगा, एक बेटा डॉक्टर बनेगा और दूसरा भी सफल होगा...पुलिस ने उनके पिता को गोली मार दी. 17 वर्षीय अदनान ने मुझे बताया कि वह बड़ा होकर डॉक्टर बनेगा और अपने पिता के सपने को साकार करेगा. यह सपना और उम्मीद उसके दिल में भारत के संविधान ने डाली थी. उन्होंने संघ पर हमला बोलते हुए कहा कि देश का संविधान संघ का विधान नहीं है.
आजादी की लड़ाई में सबका योगदान
प्रियंका गांधी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में सभी का योगदान रहा है. संविधान न्याय की गारंटी देता है. वहीं, संविधान ने चर्चा का हक दिया है. संविधान ने सुरक्षित भविष्य दिया है.
प्रियंका गांधी दे रहीं बयान
प्रियंका गांधी का लोकसभा में पहला भाषण है. उन्होंने कहा कि हमारा संवाद चर्चा की परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि वाद-विवाद संवाद की पुरानी परंपरा रही है. इंसाफ, उम्मीद की ज्योत है संविधान
मूल भावना को बिना खोए लोकतंत्र को बनाए रखा: राजनाथ सिंह
संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर राजनाथ सिंह ने कहा कि कई उत्तर-औपनिवेशिक लोकतंत्र और उनके संविधान लंबे समय तक नहीं टिके, लेकिन भारतीय संविधान तमाम चुनौतियों के बावजूद अपनी मूल भावना को खोए बिना दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. हम सभी संविधान के संरक्षक और व्याख्याता के रूप में सर्वोच्च न्यायालय की भूमिका को स्वीकार करते हैं. आज संविधान की रक्षा की बात हो रही है. यह हम सभी का कर्तव्य है. लेकिन हमें यह भी समझना होगा कि संविधान का सम्मान किसने किया है और किसने इसका अपमान किया है.
लोकसभा में चर्चा शुरू
लोकसभा में संविधान पर चर्चा शुरू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की शुरुआत. उन्होंने कहा कि संविधान केवल कानूनी दस्तावेज नहीं है. संविधान ने नैतिक और मौलिक अधिकार दिए.
बीजेपी का जुगाड़ है वन नेशन, वन इलेक्शन
वन नेशन वन इलेक्शन पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि यह भाजपा का चुनाव जीतने का 'जुगाड़' है. आज लोकसभा में संविधान पर बहस पर उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है. संविधान हमें (पीडीए परिवार) आगे का रास्ता दिखाता है और हमारी रक्षा करता है. संविधान की रक्षा करना 'पीडीए परिवार' की जिम्मेदारी है. सरकार के फैसले की वजह से देश में असमानता बढ़ी है. धर्मनिरपेक्षता को मजबूत किया जाना चाहिए.
कांग्रेस सांसद ने लोकसभा स्पीकर को लिखा लेटर
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की गुरुवार को लोकसभा में की गई टिप्पणी पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि निशिकांत दुबे की टिप्पणी अपमानजनक है और इसमें झूठे और नुकसानदेह इरादे हैं तथा विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी पर आक्षेप लगाया गया है इसलिए अनुरोध है कि टिप्पणी को तत्काल लोकसभा की कार्यवाही से हटाया जाए.
पहले हम देखेंगे कि इस बिल में क्या है: खड़गे
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम देखेंगे कि बिल में क्या है. वे इसे कैसे करेंगे, हम सभी चीजों को देखेंगे और फिर हम इस पर प्रतिक्रिया देंगे. वहीं, लोकसभा में आज संविधान पर बहस पर उन्होंने कहा कि हमने यह शर्त रखी है कि संविधान पर चर्चा होनी चाहिए. कई असंवैधानिक चीजें चल रही हैं, कई स्वायत्त निकायों का दुरुपयोग हो रहा है, देश में शासन ठीक नहीं है, इसलिए हम बहस चाहते हैं ताकि सभी को पता चल सके कि शासन कैसे चल रहा है.
राजनाथ सिंह करेंगे चर्चा की शुरुआत, पीएम मोदी शनिवार को देंगे जवाब
सत्ता पक्ष की ओर से राजनाथ सिंह शुरुआत करेंगे. उसके बाद एनडीए के नेता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी, श्रीकांत शिंदे, अनुप्रिया पटेल, राजीव संजन सिंह, राजकुमार सांगवान भी बोलेंगे. वहीं, पीएम मोदी शनिवार 14 दिसंबर को संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर हो रही चर्चा का जवाब देंगे.
संविधान दिवस पर विशेष सत्र आयोजित, प्रियंका गांधी करेंगी चर्चा की शुरुआत!
संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर आज विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रमुख दलों के नेता इसमें भाग लेंगे और अपने-अपने विचार प्रस्तुक करेंगे. जानकारी के मुताबिक वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी आज पहली बार लोकसभा में बोलेंगी. कांग्रेस के सूत्रों से पता चला है कि वह बहस की शुरुआत कर सकती हैं.