नई दिल्ली:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पेपर लीक के मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि सरकार मामले की निष्पक्ष जांच और पेपर लीक की घटनाओं के पीछे के दोषियों को दंडित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
हाल ही में हुए पेपर लीक मामलों जैसे कि NEET-UG विवाद का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, "सभी इच्छुक उम्मीदवारों को समान अवसर देना केंद्र की प्राथमिकता है. सरकार निष्पक्ष जांच और पेपर लीक की घटनाओं के पीछे के लोगों को दंडित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे पहले भी हमने विभिन्न राज्यों में पेपर लीक की घटनाएं देखी हैं. इसके लिए राजनीति से ऊपर उठकर ठोस समाधान की आवश्यकता है. संसद ने परीक्षाओं में अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कानून बनाया है..."
उन्होंने कहा "विकसित भारत का निर्माण तभी संभव है जब देश के गरीब, युवा, महिलाएं और किसान सशक्त होंगे. इसलिए सरकार की ओर से उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. हमारा उद्देश्य उन्हें हर सरकारी योजना का लाभ पहुंचाना है.