दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC के करीब आए पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने बरसाईं गोलियां

Pakistani drone in Poonch: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में हथियारों और मादक पदार्थों को गिराने के उद्देश्य से सीमा पार से उड़ाए गए ड्रोन के बारे में जानकारी देने वालों को तीन लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी.

Pakistani drone in Poonch
सेना ने बरसाईं गोलियां

By PTI

Published : Feb 16, 2024, 10:33 AM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) की सुरक्षा में लगे जवानों ने शुक्रवार को पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के लिए गोलियां चलाईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय क्षेत्र के बालनोई-मेंधर और गुलपुर इलाके में उड़ते हुए ड्रोन दिखाई देने के बाद सेना ने गोलियां चलाईं, जिसके बाद वे पाकिस्तानी सीमा में लौट गये. उन्होंने बताया कि दोनों इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं ड्रोन ने कोई हथियार या फिर किसी प्रकार का कोई मादक पदार्थ तो नहीं गिराया.

अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने सुबह करीब साढ़े छह बजे मेंधर के बालनोई इलाके में दो ड्रोन को घुसते हुए देखने के बाद गोलियां चलाईं, जिसके बाद रिमोट से उड़ाई जाने वाली ये मशीनें लौट गयीं. उन्होंने बताया कि ठीक इसी तरह उसी समय गुलपुर इलाके में भी दो ड्रोन को उड़ते हुए देखने के बाद भारतीय सेना के जवानों ने गोलियां चलाईं. पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर में मादक पदार्थों और हथियारों को गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में हथियारों और मादक पदार्थों को गिराने के उद्देश्य से सीमा पार से उड़ाए गए ड्रोन के बारे में जानकारी देने वालों को तीन लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तानी ड्रोन ने किया भारतीय सीमा पार करने का प्रयास, सेना ने की फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details