नई दिल्ली:पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त यानि बुधवार से खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले शान मसूद की पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमिर जमाल चोट के चलते बाहर हो गए हैं. गेंदबाज को पूरी सीरीज के लिए बाहर होना पड़ा है.
आमिर जमाल बांग्लादेश सीरीज से हुए बाहर
आमिर जमाल को पीठ में चोट लगी थी. उन्हें ये चोट काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए लगी थी. इसके बाद से तेज गेंदबाज चोट से उभरने के लिए पूरा प्रयास किया, लेकिन वो बांग्लादेश सीरीज से पहले ठीक नहीं हो पाए. समय पर ठीक ना हो पाने के चलते आमिर जमाल को सीरीज से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है.