अहमदाबाद: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने 76वें गणतंत्र दिवस पर गुजरात में कच्छ की सीमा से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है. सुरक्षा कर्मियों ने कच्छ सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद कार्रवाई की और घुसपैठिए को दबोच लिया.
हालांकि शुरुआती जांच में उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. तो वहीं बीएसएफ जवानों द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी से फिलहाल आगे की पूछताछ की जा रही है. घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई है.
पाकिस्तान नागरिक है घुसपैठिया
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह पाकिस्तान के सिंध के बादिन जिले का रहने वाला और उसका नाम खावर है . वह पाकिस्तानी नागरिक है. इस बीच गणतंत्र दिवस के मद्देनदर बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा कड़ी कर दी है.
अलर्ट पर हैं सुरक्षाकर्मी
बता दें कि मछली पकड़ने की आड़ में कच्छ की समुद्री सीमा से मादक पदार्थों की तस्करी समेत अन्य गतिविधियां पहले ही प्रकाश में आ चुकी हैं. ऐसे में भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी लगातार अलर्ट हैं .सीमा सुरक्षा बल ने भी इस इलाके में सघन गश्त बढ़ा दी है और लगातार चौबीसों घंटे गश्त कर रही है. हाल ही में जमीनी सीमा के जरिए भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बलोंने पकड़ लिया था.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : हावड़ा में रेल हादसा, तिरुपति एक्सप्रेस को ट्रेन ने मारी टक्कर, 2 डिब्बे पटरी से उतरे