दिल्ली

delhi

मुंबई के 50 से ज्यादा नामी अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट - Bomb Threat in Mumbai

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 18, 2024, 11:05 PM IST

Bomb Threat in Mumbai: मुंबई के 50 से ज्यादा अस्पतालों को उनके ईमेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल मिला है. पुलिस के मुताबिक, ईमेल आईडी का सर्वर साइप्रस में है. वहीं, आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया VPN स्विट्जरलैंड और जर्मनी का माना जा रहा है. अस्पतालों को सीधे ईमेल से धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है. पढ़ें पूरी खबर

Bomb Threat in Mumbai
प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI)

मुंबई: मुंबई के 50 से ज्यादा अस्पतालों को धमकी भरा ईमेल मिला है. ईमेल भेजने वाले ने दावा किया कि अस्पताल में बिस्तरों के नीचे और बाथरूम में बम रखे गए हैं, जिससे वह अस्पतालों को उड़ा देगा. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने विदेशी वीपीएन नेटवर्क का इस्तेमाल करके ईमेल भेजा था.

मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, मुंबई के कई बड़े अस्पतालों को उनके ईमेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल मिला है. धमकी भरा जिस ईमेल आईडी से भेजा गया था, जिसका सर्वर साइप्रस में है. साथ ही, अज्ञात आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया VPN स्विट्जरलैंड और जर्मनी का माना जा रहा है. अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल लिखकर 50 से अधिक अस्पतालों को भेजा था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही मुंबई के अस्पतालों को धमकी भरा ईमेल मिला, उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने अस्पतालों की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पुलिस के मुताबिक, जिन अस्पतालों को धमकी भरा ईमेल मिला है, उनमें जसलोक अस्पताल, रहेजा अस्पताल, सेवन हिल्स अस्पताल, कोहिनूर अस्पताल, केईएम अस्पताल, जेजे अस्पताल, सेंट जॉर्ज अस्पताल, भाभा अस्पताल, हीरानंदानी अस्पताल और अन्य अस्पताल शामिल हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

बता दें, इससे पहले भी मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को कई धमकी भरे कॉल आ चुके हैं. हालांकि, इस बार अस्पताल को सीधे ईमेल से धमकी मिलने के कारण मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है.

कई एयरपोर्ट को भी धमकी
इससे पहले दिन में, ईमेल के माध्यम से बम की धमकियां मिलने के बाद दिल्ली और चेन्नई सहित पूरे भारत के हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया था. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के कार्यालय को सुबह 9.35 बजे बम की धमकी वाला ईमेल मिला. इसमें कहा गया कि दुबई जाने वाले विमान के अंदर बम था. हालांकि, मेल में एयरलाइन या उड़ान संख्या के बारे में कोई विवरण नहीं था. पुलिस ने कहा कि ईमेल भेजने वाले ने दोपहर 12.40 बजे के आसपास देश के कई अन्य हवाई अड्डों पर भी इसी तरह की बम की धमकी भेजी.

चेन्नई हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि बम की धमकी मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों ने 286 यात्रियों को लेकर दुबई जाने वाली अमीरात की उड़ान की गहन तलाशी ली, लेकिन यह अफवाह निकली. सुबह करीब 9.50 बजे रवाना होने वाला विमान दो घंटे की देरी से रवाना हुआ.

यह भी पढ़ें-Watch : पुणे में मर्सिडीज ने बाइकसवार को कुचला, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details