दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.2 - लद्दाख के कारगिल में भूकंप

earthquake hits Kargil in Ladakh : कारगिल में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.2 रही. अधिकारियों के मुताबिक किसी नुकसान की खबर नहीं है.

earthquake hits Kargil in Ladakh
लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटके

By PTI

Published : Feb 19, 2024, 10:31 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 10:56 PM IST

कारगिल (लद्दाख) : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में सोमवार रात 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. अधिकारियों ने कहा किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप रात 9.21 बजे आया और इसका केंद्र कारगिल से 148 किमी उत्तर-पश्चिम में था. इसमें कहा गया है कि झटके की गहराई सतह से 10 किमी नीचे थी. पुलिस ने बताया कि तत्काल किसी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में रविवार रात से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार शाम को असम में 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप शाम सात बजकर 23 मिनट पर आया और इसका केंद्र ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले में 19 किलोमीटर नीचे था. भूकंप के केंद्र का सटीक स्थान असम-मेघालय सीमा के पास गुवाहाटी से लगभग 24 किलोमीटर दूर पूर्व में रहा.

कामरूप, दरांग, उदलगुरी और नलबाड़ी के अलावा पड़ोसी मोरीगांव, नागांव और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किया. पूर्वोत्तर राज्य उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आते हैं और इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं.

ये भी पढ़ें

जम्मू क्षेत्र में एक ही दिन में भूकंप के चार झटके महसूस किए गए, शैक्षणिक संस्थान बंद

Last Updated : Feb 19, 2024, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details