नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने चांदनी चौक बाजार में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ के मोबाइल फोन की चोरी के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना उस समय हुई थी, जब मथौ और उनकी पत्नी दिवाली से पहले बाजार में घूम रहे थे.
मथौ और उनकी पत्नी 20 अक्टूबर को बाजार घूमने गए थे, तभी उनकी जेब से उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया. पुलिस अधिकारी के अनुसार जैन मंदिर के पास फोन गुम होने के तुरंत बाद राजदूत ने ई-शिकायत दर्ज कराई. दूतावास ने अगले दिन अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद जांच शुरू हुई.
पुलिस ने इलाके से सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की और संदिग्धों का पता लगाने के लिए तुरंत एक डेडिकेटेड टीम बनाई. जल्द ही पुलिस ने मामले में 20 से 25 साल की उम्र के सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी हुए मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया.
पुलिस का बयान
इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, "भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ थिएरी मथौ ने 20 अक्टूबर को चांदनी चौक इलाके में जैन मंदिर के पास अपना मोबाइल फोन खोने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है."