जबलपुर:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सभी चाहते हैं कि भारत विश्वगुरु बने लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण इसकी राह में बाधाएं खड़ी कर रहे हैं. भागवत ने कहा कि यदि वे भारत के मार्गदर्शक बनने की बात करें तो विवाद नहीं होगा, लेकिन यदि हिंदुत्व के मार्गदर्शक बनने की बात हो, तब विवाद आरंभ हो जाता है.
उन्होंने कहा कि आधुनिक वैज्ञानिक युग में भी धार्मिक और आध्यात्मिक ग्रंथों का सिर्फ व्यावसायिक उपयोग हो रहा है, जिससे समाज में संघर्ष और विभाजन की स्थिति बनी हुई है. भागवत ने विश्व के आस्तिक और नास्तिक विचारधाराओं में बंट जाने की ओर इशारा किया और कहा कि इस विभाजन के कारण ही विश्व आत्मिक शांति के लिए भारत की ओर देख रहा है.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Etv Bharat) आरएसएस प्रमुख ने कहा, भारत पर टिकी हैं दुनिया की नजरें
आरएसएस प्रमुख 11 नवंबर 2024 को जबलपुर में योगमणी ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में "विश्व कल्याण हेतु हिंदुत्व की आवश्यकता" विषय पर बोल रहे थे. भागवत ने हिंदुत्व को विश्व कल्याण के लिए आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि आज का विश्व ज्ञान और साधनों से संपन्न है लेकिन उचित मार्गदर्शन के बिना है. विश्व की नजरें भारत पर टिकी हैं. भारत के पास भौतिक सुख-संपदा के साथ आत्मिक शांति देने की शक्ति है. भागवत ने कहा कि पश्चिमी सभ्यता में हुआ विकास अधूरा रहा है. धर्म तथा राजनीति जैसे क्षेत्रों को व्यापार में बदल दिया गया है. इसकी वजह से ही विश्व युद्धों जैसे संहारक संघर्ष हुए.
ग्वालियर में रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहली बार पहुंचे RSS चीफ मोहन भागवत
मणिपुर पर PM मोदी को ज्ञान दें मोहन भागवत, RSS प्रमुख के बयान पर दिग्विजय सिंह का रिएक्शन
प्राचीन संस्कृति ही विश्व के कल्याण में सहायक हो सकती है
भागवत ने सनातन धर्म को मानव धर्म का पर्याय बताया और कहा कि सनातन धर्म ही हिंदू धर्म है जो विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर सकता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हिंदुत्व के मूल में भारत की प्राचीन संस्कृति निहित है जो संपूर्ण विश्व के कल्याण में सहायक हो सकती है.