श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारुख अब्दुल्ला ने गुरुवार को ऐलान किया कि लोकसभा चुनावों के लिए वह I.N.D.I.A. गठबंधन के साथ चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. हालांकि पार्टी के नेता उमर अब्दुल्ला ने उनके इस बयान के बाद सफाई दी. उमर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा है और आगे भी रहेगी.
उन्होंने स्पष्टीकर देते हुए कहा कि वह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की छह लोकसभा सीटों में से तीन पर व्यवस्था के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है. उमर अब्दुल्ला का बयान एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला द्वारा संवाददाताओं से यह कहने के तुरंत बाद आया कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव और केंद्र शासित प्रदेश में संभावित विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी.